पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है। कई घायल अभी भी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े टीआरएफ नामक संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
हमले के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं। इस मामले पर पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने प्रतिक्रिया दी है।
आरजू काजमी ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि पाकिस्तान में कुछ होने पर भारत का और भारत में कुछ होने पर पाकिस्तान का नाम लिया जाता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने इस हमले पर दुख जताया है, लेकिन उसे आगे बढ़कर भारत सरकार से बात करनी चाहिए।
आरजू काजमी ने मांग की कि हमले की गहन जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें रोका जाना चाहिए।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कब तक यह सिलसिला चलता रहेगा कि भारत में कुछ होने पर पाकिस्तान का नाम आए और पाकिस्तान में कुछ होने पर भारत का। काजमी ने कहा कि यह कहकर पल्ला नहीं झाड़ा जा सकता कि हमने कुछ नहीं किया और ये सब खुद ही हो गया ।
काजमी ने पाकिस्तानी सरकार से मामले की जांच करवाकर सच्चाई सामने लाने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग इस हमले में शामिल हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।
आरजू काजमी ने इस बात पर भी टिप्पणी की कि जब दो देश बनाए गए हैं, तो कुछ लोग भारत के बारे में नकारात्मक बातें करेंगे ही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कैमरा के सामने भारत की तारीफ करना आसान नहीं है, खासकर नेताओं के लिए। उन्होंने कहा कि टू नेशन थ्योरी के आधार पर बने पाकिस्तान में कुछ लोग हमेशा ज़हर उगलते रहेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आवास पर इस आतंकी हमले को लेकर एक बड़ी बैठक कर रहे हैं, जिसमें अजीत डोभाल भी शामिल हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मामले पर बयान देते हुए कहा है कि भारत जल्द ही इस हमले का करारा जवाब देगा।
#Muqabla | क्या पाकिस्तान को अब पता लग गया है कि उसका अंजाम क्या होने वाला है ?
— India TV (@indiatvnews) April 23, 2025
देखिए, इस पर पाकिस्तान की पत्रकार @Arzookazmi30 ने क्या बताया..#Jammukashmir #PahalgamAttack #IndianArmy #PMModi #Pakistan pic.twitter.com/PC89iCvi11
SRH vs MI: अरे हाय-हाय ये किस्मत! बिना आउट हुए ईशान किशन लौटे पवेलियन, ईमानदारी हैदराबाद को पड़ गई भारी
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई: भारत के 5 बड़े फैसले
पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक कल, सरकार विपक्ष को देगी जानकारी
कॉलेज छात्रा का कार में आपत्तिजनक हालत में वीडियो वायरल, काम कैसा रहा? सवाल पर मचा बवाल
पहलगाम हमला: सेना को देख जान की भीख मांगने लगे लोग, वायरल वीडियो दहला देगा दिल
पहलगाम में आतंकी हमला: 26 मृतकों में कौन शामिल हैं? पूरी सूची यहां।
हार्दिक पंड्या की असंवेदनशील हरकत: मौन के दौरान हंसते हुए कैमरे में कैद, वीडियो वायरल
पहलगाम आतंकी हमला: आईपीएल मैच में शोक, काली पट्टी बांधी, चीयरलीडर और आतिशबाजी गायब
पहलगाम में शहीद: वीर पत्नियों का बिलखना और देश का सलाम
क्या भारत सरकार करेगी पाक सेना प्रमुख के खिलाफ FIR दर्ज?