इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले में लखनऊ को 8 विकेट से शर्मनाक हार मिली. इस हार का कारण कप्तान ऋषभ पंत की बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों पर उठते सवाल हैं.
लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी. एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ने तूफानी शुरुआत की और 10 ओवर में लगभग 90 रन जोड़े. 10वें ओवर में मार्करम का विकेट गिरा. पूरन बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. 12वें ओवर में पूरन का विकेट गिरा, लेकिन पंत ने अब्दुल समद को बल्लेबाजी के लिए भेज दिया.
लखनऊ अच्छी स्थिति में थी और तेजी से रन बनाने की जरूरत थी. समद भी 14वें ओवर में आउट हो गए. फिर भी पंत नहीं आए. इसी ओवर में मिचेल मार्श का भी विकेट गिरा, लेकिन पंत तब भी नहीं आए. पंत ने बदोनी को भेजा. जब दो गेंदों का खेल बचा तो पंत बल्लेबाजी के लिए आए, खाता भी नहीं खोल सके और आउट हो गए.
अब सवाल उठता है कि आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी, जिस पर 27 करोड़ की मोटी रकम लखनऊ ने खर्च की, उसका यह रोल आखिर कैसे हो सकता है? इससे पहले भी एक मुकाबले में पंत धोनी की स्टाइल में आखिर में बल्लेबाजी के लिए आए थे.
इस सीजन ऋषभ पंत के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 9 मैचों में केवल 106 रन बनाए हैं. एक मैच में उनके बल्ले से 63 रनों की धीमी पारी आई थी, लेकिन वह मैच भी लखनऊ की टीम हार गई थी. पंत की कप्तानी भी सवालों में रही है. गेंदबाजों के रोटेशन को लेकर उन पर लगातार सवाल उठते रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया. दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. ऋषभ पंत की लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली ने 18वें ओवर में ही इसे चेज कर लिया. केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने शानदार फिफ्टी जड़ी.
*Never seen Rishabh Pant this angry after getting out—LSG management literally killed his confidence. Frustrating to watch, a match-winner for India struggling to make the top 6 for his IPL side. Sad to see this.💔#RishabhPant #DCvsLSG #LSGvDC pic.twitter.com/sMMmSVlaW7
— Mohit Kamal Rath (@mkr4411) April 22, 2025
PSL में डेविड वॉर्नर को मिला मामूली अवॉर्ड, फैंस ने उड़ाया पाकिस्तान का मज़ा!
पहलगाम हमला: राहुल गांधी ने अमित शाह से की बात, स्थिति पर ली जानकारी
बारामूला में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
पहलगाम हमले से उड़े मोदी, सऊदी दौरा छोड़ लौटे, एयरपोर्ट पर डोभाल संग आपात बैठक!
सड़क पर हाथापाई: नेपाली युवती ने दूसरी को नाले में धकेला, वीडियो वायरल
मुकेश कुमार का धमाका: 4 में से 3 बल्लेबाजों को किया बोल्ड, बताया सबसे पसंदीदा विकेट!
पहलगाम नरसंहार: 26 पर्यटकों के हत्यारे आतंकवादी का चेहरा आया सामने!
मैं सबको हरा दूंगा... हंसी, फिर आतंकियों की गोलियों से बुझ गई जिंदगी
गर्लफ्रेंड के धोखे से आहत युवक ने ऊंची इमारत से लगाई छलांग, वीडियो वायरल
पहलगाम हमला: हम फौज हैं, आपकी सुरक्षा के लिए आए हैं - सैनिकों ने डर से कांपते पर्यटकों को दिया सहारा