22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को स्तब्ध कर दिया। इस हमले में कम से कम 26 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। हमलावरों ने बैसरन के खूबसूरत घास के मैदान में पर्यटकों को निशाना बनाया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
इस हमले के बीच एक हृदयविदारक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय सेना के जवान भयभीत पीड़ितों को सांत्वना देते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो उस वक्त का है जब आतंकवादी घातक हमले को अंजाम दे रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 22 अप्रैल को दोपहर करीब दो बजे चार आतंकवादियों ने बैसरन घास के मैदान में सुनियोजित तरीके से हमला किया। उन्होंने अमेरिकी निर्मित एम4 कार्बाइन और एके-47 राइफलों का इस्तेमाल करते हुए पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिससे भगदड़ मच गई।
वायरल वीडियो में, डरे हुए पर्यटक सैनिकों को भी आतंकवादी समझकर भागने की कोशिश करते देखे जा सकते हैं। इस दौरान, सैनिकों की आवाज सुनाई देती है, जिसमें वे पीड़ितों को आश्वासन देते हैं कि वे उनकी सुरक्षा के लिए वहां हैं। एक सैनिक कहता है, अरे बैठो बैठो, हम लोग फौज हैं। आपकी सुरक्षा के लिए आए हैं। बैठो बैठो। वीडियो में एक रोती हुई महिला अपने बच्चों को बचाने की गुहार लगाती है और बताती है कि आतंकवादियों ने उसके पति को गोली मार दी।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आतंकवादियों ने अमेरिकी निर्मित एम4 कार्बाइन और एके-47 राइफलों का इस्तेमाल किया था। घटनास्थल से 50 से 70 गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं। पीड़ितों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर दो हमलावरों की पहचान भी की जा चुकी है।
केंद्र सरकार इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने पर विचार कर रही है, ताकि हमले की जड़ तक पहुंचा जा सके और जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ा जा सके।
*Watch the trauma of #terrorattack in #Pahalgam. These people & children are mistaking even Indian Army personnel for #terrorists.#PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/lKDLTXa1LY
— Ajay Kaul (@AjayKauljourno) April 22, 2025
पहलगाम आतंकी हमला: हमलावर की तस्वीर आई सामने, हाथ में बंदूक लिए दिखा आतंकी
पहलगाम में आतंकी तांडव: 26 की मौत, 5 गंभीर; आतंकियों ने बरसाईं 50 गोलियां!
बोला था ना मुझे जाने दो... लाइव मैच में पंत और ज़हीर खान के बीच तीखी बहस!
पहलगाम आतंकी हमला: ये इंसान नहीं, इब्लीस की औलादें हैं - मुस्लिम नेतृत्व की कड़ी निंदा
अब नहीं, इस बार बिलकुल नहीं : पाक के साथ क्रिकेट संबंध खत्म करने की मांग
पांच बच्चों की मां और डाटा ऑपरेटर आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए, जबरन कराई शादी!
अमित शाह के सामने बिलख पड़े पहलगाम हमले के मृतकों के परिजन
आगरा में बीच सड़क पर हिंदू स्कूली लड़कियों से अश्लीलता: CCTV फुटेज से सनसनी!
आतंकी कहर: देशभर में हाई अलर्ट, 28 की मौत, दिल दहला देने वाले वीडियो वायरल
PSL में लाइव मैच के दौरान थप्पड़बाजी! मैदान पर गिरा खिलाड़ी