मल्लाहों के नेता के तौर पर पहचाने जाने वाले वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने निषाद समुदाय को साधने के लिए एक बड़ी घोषणा की है।
सहनी अपने निजी कोष से निषाद समाज के 51 प्रतिभाशाली छात्रों को 11,000 रुपये की छात्रवृत्ति देंगे। इस योजना का नाम रण-वीर, जुब्बा सहनी मेधा छात्रवृत्ति योजना रखा गया है।
एक वीडियो जारी कर सहनी ने इस योजना का उद्देश्य भी स्पष्ट किया है। छात्रवृत्ति पाने के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
सहनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि रण-वीर, जुब्बा सहनी मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत वे निषाद समाज के 51 मेधावी छात्र-छात्राओं को अपने निजी कोष से 11 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान करेंगे। उन्होंने आवेदन करने का तरीका भी वीडियो के जरिए बताया है।
यह छात्रों के लिए केवल आर्थिक सहायता नहीं है, बल्कि निषाद समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक संकल्प है। इसका उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से निषाद समाज को शिक्षित, सशक्त और संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना है, ताकि निषाद समाज के बच्चे न केवल सपने देख सकें, बल्कि उन्हें साकार भी कर सकें।
बिहार में निषाद-मल्लाह वोट बैंक को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सहनी लगातार दावा करते रहे हैं कि मल्लाहों की आबादी 10 प्रतिशत से अधिक है, जबकि अन्य दल इसे 6-7 प्रतिशत बताते हैं।
2023 में बिहार की जातीय गणना के आंकड़ों के अनुसार, मल्लाह जाति की आबादी लगभग 34 लाख से अधिक है, जो बिहार की कुल आबादी का 2.6 प्रतिशत है।
ऐसे में मल्लाह वोट को साधने के प्रयास एनडीए की ओर से भी हो रहे हैं। इसी बीच, मुकेश सहनी ने यह नया दांव खेला है।
सहनी अभी तक महागठबंधन के साथ हैं। हाल ही में वे महागठबंधन की बैठक में भी शामिल हुए थे। सहनी कह चुके हैं कि यदि महागठबंधन की सरकार बनी तो तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे और उनकी पार्टी (वीआईपी) से उप-मुख्यमंत्री होगा।
रण-वीर, जुब्बा सहनी मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी जी अपने निजी कोष से निषाद समाज के 51 मेधावी छात्र-छात्राओं को ₹11,000 की छात्रवृत्ति प्रदान करेंगे।
— Mukesh Sahani (@sonofmallah) April 21, 2025
इस छात्रवृत्ति का लाभ पाने के लिए बायो में दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन करें। pic.twitter.com/31eEFRm8g3
नेशनल हेराल्ड मामले में विरोध का कांग्रेस को अधिकार, राहुल गांधी को नसीहत
सऊदी अरब में ऐ वतन गाने से PM मोदी का स्वागत, भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा
यूपीएससी सीएसई परिणाम घोषित: प्रयागराज की शक्ति दूबे ने किया टॉप!
KKR का करोड़पति खिलाड़ी बना सिरदर्द, मुश्किल वक्त में दे रहा धोखा!
हाथी के बच्चे की मस्ती: ढलान पर घुटनों के बल फिसलने का वीडियो वायरल
आधी रात ब्यूरोक्रेसी में भूचाल: 33 IAS अधिकारियों का तबादला!
UPSC टॉपर शक्ति दुबे: भाई ने की थी भविष्यवाणी, दिल्ली में खोला सफलता का राज
या हबीबी, या हबीबी बोलकर प्रिंस सलमान से मिलेंगे मोदी, ओवैसी का तंज
16 बच्चों के बाद मौलाना की चीख पुकार: महंगाई का ठीकरा मोदी पर फोड़ा!
इंसानियत शर्मसार! वार्ड बॉय ने मुर्दा शरीर से लूटी बालियां, वीडियो से मचा हड़कंप