लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के आरोपों पर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने जवाब दिया है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश में थानेदारों की पोस्टिंग उनकी जाति देखकर की जा रही है, और पुलिस थानों में ठाकुर समुदाय के लोगों की संख्या अधिक है.
अखिलेश यादव ने यह भी कहा था कि प्रदेश में बांटो और राज करो की नीति के तहत अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की जा रही है. उन्होंने यह भी दावा किया कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समुदाय से आने वाले पुलिसकर्मियों को वरीयता नहीं दी जा रही है.
अखिलेश यादव के आरोपों को पूरी तरह से गलत बताते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही जानकारी गलत है. उन्होंने कहा कि यह सभी जानकारी संबंधित जिलों द्वारा पहले ही दी जा चुकी है. भविष्य में ऐसी कोई भी भ्रामक सूचना फैलाई जाती है तो उसे स्पष्ट किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए.
प्रयागराज में पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि आगरा के 48 पुलिस थानों में से केवल 15 थाने पीडीए समुदाय से हैं, जबकि शेष सिंह यानी ठाकुर समुदाय से हैं.
उन्होंने आगे कहा कि मैनपुरी में कुल 15 एसएचओ में से केवल 3 पीडीए से हैं, जबकि 10 ठाकुर हैं. चित्रकूट में 10 में से 2 पीडीए से हैं जबकि 5 ठाकुर हैं, और महोबा में 11 में से 3 थानों के थानेदार पीडीए और 6 ठाकुर समुदाय से हैं. अखिलेश यादव ने सवाल किया, क्या यही है सबका साथ, सबका विकास?
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार समाज में जानबूझकर जातीय और धार्मिक ध्रुवीकरण कर रही है. उन्होंने दावा किया कि यह पार्टी कभी धर्म तो कभी जाति के नाम पर लोगों को बांटती है और योगी सरकार में सामाजिक न्याय और समावेशिता की कोई भावना नहीं है.
*#WATCH | Lucknow, UP: On Akhilesh Yadav s statement, DGP Uttar Pradesh Prashant Kumar says, Whatever information is circulating on social media right now is absolutely wrong. All these have already been communicated by the respective districts, and if any such misinformation is… pic.twitter.com/4Dl1hDsoHf
— ANI (@ANI) April 21, 2025
यूपी के थानों में ठाकुरवाद? अखिलेश के आरोपों पर डीजीपी प्रशांत कुमार की सफाई
14 साल के वैभव पर पाकिस्तान में भी चर्चा, पूर्व कप्तान हुए दीवाने!
सलमान खान की सिकंदर का डिलीटेड सीन लीक, फैंस ने मेकर्स को कोसा
मेरठ में बवाल: ममता का पुतला फूंकने पर हंगामा, दरोगा की टोपी उछाली!
कार पर जाति का प्रदर्शन: गर्व या सामाजिक विघटन?
सनी देओल की जाट ने मचाया धमाल, 20 दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री!
राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, RCB से मुकाबले से पहले कप्तान संजू सैमसन बाहर!
पूर्व डीजीपी हत्याकांड: लाल मिर्च, बंधक और चाकू - बेटे ने बयां की खौफनाक कहानी
चेन्नई के खिलाफ अर्धशतक के बाद रोहित शर्मा के पोस्ट ने मचाई सनसनी, गंभीर के खिलाफ बगावत के संकेत?
छावा ने रचा इतिहास: विक्की कौशल की फिल्म ने कमाए 600 करोड़!