बीसीसीआई ने आखिरकार बहुप्रतीक्षित सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है। इस बार भी ए प्लस ग्रेड में चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा। इस घोषणा से रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है।
पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरें आ रही थीं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। खराब फॉर्म के चलते उन्हें आखिरी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर भी होना पड़ा था।
रोहित शर्मा पहले ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन बीसीसीआई के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से साफ है कि वे अभी टेस्ट क्रिकेट से रिटायर नहीं हो रहे हैं। उम्मीद है कि जून में जब टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जाएगी, तो रोहित ही टीम की कप्तानी करेंगे। हालांकि टीम का चयन अभी होना बाकी है।
माना जा रहा है कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी करने से पहले बीसीसीआई के बड़े अधिकारियों ने रोहित शर्मा से बातचीत की थी और उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली थी। इसी बातचीत के बाद उन्हें ए प्लस ग्रेड में शामिल किया गया। अगर रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की योजना बना रहे होते, तो शायद उन्हें ए प्लस ग्रेड नहीं दिया जाता, क्योंकि केवल वनडे खेलने वाले खिलाड़ी को आमतौर पर इस ग्रेड में जगह नहीं मिलती।
रोहित शर्मा अब टेस्ट और वनडे, केवल दो फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है और अब वह सिर्फ आईपीएल में दो महीने खेलते हैं। बाकी समय उनका ध्यान वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर रहेगा। रोहित शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि उनके लिए असली वर्ल्ड कप वनडे का है और वह 2027 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप खेलना और जीतना चाहते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि रोहित का प्रदर्शन कैसा रहता है, क्योंकि उनका वर्तमान फॉर्म पहले जैसा नहीं है।
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
— BCCI (@BCCI) April 21, 2025
BCCI announces annual player retainership 2024-25 - Team India (Senior Men)#TeamIndia
Details 🔽https://t.co/lMjl2Ici3P pic.twitter.com/CsJHaLSeho
कॉलेज में उषा को देखकर डर गए थे जेडी वेंस, प्रेम में नॉनवेज छोड़ खाने लगे थे वेज!
वायरल वीडियो: दिल जैसा सिर, पत्ती जैसी पूंछ - ऐसी छिपकली देखी है कभी?
छत्तीसगढ़: नए आपराधिक कानून और नक्सलवाद खात्मे पर बड़ा फैसला!
ईशान और श्रेयस की वापसी, पंत को प्रमोशन! रोहित-विराट ए+ में बरकरार
सिकंदर का डिलीट सीन देख फैंस नाराज़, मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर संवेदनशीलता को हटाने पर सवाल
इसे कहते हैं संस्कार: वैभव सूर्यवंशी ने छु लिया यशस्वी का बल्ला, फिर चूमा!
अस्पताल में युवती संग रंगरेलियां मनाते पकड़े गए डॉक्टर, वीडियो वायरल
पूर्व डीजीपी की मौत का रहस्य: पत्नी पर क्यों है हत्या का शक?
शुभमन गिल की तूफानी पारी, शतक से चूके पर सोशल मीडिया पर छाए!
बीमार पत्नी, मौलवी पिता! बेटी के साथ दुष्कर्म, इलाके में सनसनी