अखिलेश यादव की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी के कुछ नेता केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिख रहे हैं।
हाल ही में अखिलेश यादव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ में फंसे दिख रहे हैं। इसी वीडियो के आधार पर सपा नेता अखिलेश यादव के लिए एनएसजी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
सपा नेता और पूर्व मंत्री आईपी सिंह ने वीडियो साझा करते हुए राहुल गांधी से लोकसभा में अखिलेश यादव के लिए एनएसजी सुरक्षा की पैरवी करने की अपील की है।
वीडियो में अखिलेश यादव अपने ही पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की में फंसे दिखाई दे रहे हैं। जैसे-तैसे वे अपनी गाड़ी तक पहुंचे और बिना कार्यकर्ताओं से मिले खिड़की खोलकर अंदर बैठ गए।
वीडियो में दिख रहा है कि अखिलेश यादव के स्वागत के लिए कई लोग खड़े थे, जिनमें से कुछ गुलदस्ता और कुछ माला लेकर आए थे। स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं में होड़ मच गई और वे अखिलेश की तरफ जाने की कोशिश करने लगे।
भीड़ में अखिलेश यादव धक्का लगने से इधर-उधर हो रहे थे। वे खुद को संभालते हुए कार के पास पहुंचे और खिड़की खोलकर बैठने में देर नहीं की।
आईपी सिंह ने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि भाजपा के छोटे-छोटे नेताओं को भी अभूतपूर्व सुरक्षा दी जा रही है, जबकि विपक्षी नेताओं की सुरक्षा में कटौती एक गहरी साजिश है, जो उनके जीवन के लिए खतरा साबित हो सकती है।
उन्होंने सवाल किया कि क्या बीजेपी के किसी भी नेता के प्रति इस कदर दीवानगी है? अगर देश के सबसे बड़े नेताओं में से एक अपनी गाड़ी तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहा है तो इसका जिम्मेदार कौन है?
इससे पहले गोंडा के एक सपा नेता ने अखिलेश यादव की सुरक्षा बढ़ाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उन्हें Z+ श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की थी। फिलहाल आईपी सिंह अखिलेश की सुरक्षा की बहाली की मांग करते हुए राहुल गांधी से भी इस मुद्दे को उठाने की अपील कर रहे हैं।
*आदरणीय @RahulGandhi जी, विपक्ष के नेता होने के नाते आप संसद में मांग उठाइए कि माननीय श्री @yadavakhilesh जी को त्वरित रूप से NSG सुरक्षा बहाल की जाय।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) April 21, 2025
एक ओर जहाँ भाजपा के छोटे-छोटे नेताओं को भी अभूतपूर्व सुरक्षा दी जा रही है, तब विपक्षी नेताओं की सुरक्षा में कटौती एक गहरी साज़िश… pic.twitter.com/CXL03ANO5I
राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, RCB से मुकाबले से पहले कप्तान संजू सैमसन बाहर!
IPL 2025 के बाद शादी? शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान
सास-दामाद प्रेम कहानी: पति नामर्द, दामाद से प्यार! क्या सच में होने वाला है बच्चे का जन्म?
लाइव मैच में कोहली की हरकत से मैदान पर अय्यर नाराज, वीडियो वायरल!
ईशान-श्रेयस को इनाम, अभिषेक-वरुण की एंट्री: BCCI का नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट!
पाकिस्तान सुपर लीग: डेविड वॉर्नर की टीम पर शादाब का कहर, भारत को भी दे चुके हैं जख्म
पोप फ्रांसिस का निधन: विश्व नेताओं ने जताया शोक, PM मोदी ने लिखी भावुक श्रद्धांजलि
जेडी वेंस के परिवार का पीएम आवास में भव्य स्वागत, बच्चों संग प्रधानमंत्री की दिखी गहरी आत्मीयता
अक्षरधाम मंदिर की नक्काशी देख खुश हुए जेडी वेंस, परिवार संग किए स्वामीनारायण के दर्शन
ISRO ने अंतरिक्ष में फिर रचा इतिहास, डॉकिंग तकनीक में हासिल की महारत, चीन-अमेरिका भी पीछे!