बोस्टन में ब्राउन यूनिवर्सिटी के छात्रों से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि देश की चुनाव प्रणाली में बड़ी समस्या है।
राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में युवाओं की संख्या से ज्यादा वोट डाले गए। उन्होंने शाम 5:30 बजे तक के मतदान के आंकड़े प्रस्तुत किए और बताया कि शाम 5:30 से 7:30 बजे के बीच, जब मतदान बंद हो जाना चाहिए था, 65 लाख लोगों ने वोट डाले।
कांग्रेस नेता ने इस विसंगति पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह शारीरिक रूप से संभव नहीं है, क्योंकि एक व्यक्ति को वोट डालने में लगभग 3 मिनट लगते हैं। अगर हिसाब लगाया जाए तो इसका मतलब है कि लोग रात 2 बजे तक लाइन में खड़े थे और रात भर मतदान चलता रहा, जो कि सच नहीं है।
राहुल गांधी ने चुनाव अधिकारियों के रवैये पर भी सवाल उठाया। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने मतदान की वीडियोग्राफी करने की मांग की, तो अधिकारियों ने न केवल इनकार किया, बल्कि कानून में बदलाव भी कर दिया, जिसके अनुसार अब मतदान की वीडियोग्राफी की मांग भी नहीं की जा सकती।
कांग्रेस नेता ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनके लिए यह स्पष्ट है कि चुनाव आयोग ने अपनी निष्पक्षता से समझौता किया है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में कुछ बहुत बड़ी गड़बड़ी है, जो स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। उन्होंने यह बात खुलकर कही है और कई बार इसे दोहराया है।
अमेरिका पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने वहां कारोबारियों और एनआरआई से भी मुलाकात की। सैम पित्रोदा के अनुसार, उन्होंने भारत के उद्यमियों से बातचीत की, जिसमें व्यापार, तकनीक, सबको साथ लेकर चलने और ईमानदार नेतृत्व जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। पित्रोदा ने कहा कि एक न्यायपूर्ण, नवोन्मेषी और समावेशी भारत के निर्माण में निजी कंपनियों की बड़ी भूमिका है।
Spent a productive morning with @RahulGandhi engaging with some of India’s sharpest business minds. We discussed the evolving landscape of entrepreneurship, technology, inclusivity, and the need for ethical leadership. It’s clear that the private sector has a major role to play… pic.twitter.com/yNrsyPTnjf
— Sam Pitroda (@sampitroda) April 20, 2025
हाय रे कलयुग! क्या सचमुच दामाद के बच्चे की मां बनने वाली है भगोड़ी सास?
आईपीएल 2025: मुंबई की धमाकेदार जीत पर मीम्स की बाढ़!
पीएसएल में फजीहत: लाइव मैच में शख्स ने फोन पर देखा आईपीएल, वीडियो वायरल
ऑरेंज कैप की जंग रोमांचक: सूर्यकुमार यादव ने कोहली को पछाड़ा, नंबर 1 से बस कुछ रन दूर!
दामाद संग भागी सास की नई मुसीबत: गांव वालों ने किया स्वीकार करने से इनकार
बोकारो में मुठभेड़: 1 करोड़ के इनामी माओवादी समेत 8 नक्सली ढेर
Redmi Turbo 4 Pro: 24 अप्रैल को धमाकेदार लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स!
पंजाब: महिला को सम्मोहित कर लूटे लाखों के सोने के गहने, घास की पोटली थमा हुए फरार!
रोती हुई सास का वीडियो वायरल; बोली- पति ने दिए जख्म, समधी बने मरहम
इसने तो तबाही मचा दी... आयुष म्हात्रे की तूफानी पारी से फैंस हुए दीवाने, मीम्स की बाढ़!