उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक दलित परिवार पर मुस्लिम आरोपियों द्वारा हमले की खबर है। इस हमले में महिलाओं को भी निशाना बनाया गया। आरोप साबित अली, साबिर और सगीरूल निशा पर लगा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना जेठवारा थाना क्षेत्र के कुटिलिया गाँव में 13 मार्च 2025 को हुई। महजबीन बानो नाम की महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के अनुसार, महजबीन ने लगभग 4 साल पहले अपने पड़ोस में रहने वाले अनुसूचित जाति के धर्मेन्द्र सरोज से प्रेम विवाह किया था। अब उनके दो बच्चे हैं। इस विवाह से महजबीन के परिवार वाले नाराज़ थे और उन्होंने हंगामा भी किया था। डर के मारे महजबीन अपने पति धर्मेन्द्र के साथ कहीं बाहर चली गई थी।
इस बीच, महजबीन के परिजनों ने धर्मेन्द्र सरोज पर कई कानूनी मुकदमे दर्ज कराए। धर्मेन्द्र पर दर्ज मुकदमों में महजबीन के बयान दर्ज होने थे। इसी बयान के लिए धर्मेन्द्र के परिजनों ने महजबीन को बुलाया था।
13 मार्च को जब महजबीन दोपहर लगभग 2:45 पर धर्मेन्द्र के घर पहुंची, तो उसके भाई साबित अली, साबिर और इनकी माँ सगीरूल निशा लाठी-डंडे लेकर पहले से तैयार खड़े थे।
आरोप है कि जैसे ही महजबीन गांव में पहुंची, साबित, साबिर और सगीरूल निशा ने उस पर और उसके परिवार पर हमला कर दिया। उन्होंने पीड़िता सहित उसके परिजनों को गंदी गालियाँ दीं और लाठी-डंडों के साथ वे धर्मेन्द्र के घर में घुस गए।
बताया जा रहा है कि महजबीन को तब तक लाठियाँ मारी गईं जब तक वह बेहोश होकर गिर नहीं पड़ी। आरोपियों ने धर्मेन्द्र के परिजनों को माँ की गालियाँ दीं और जातिसूचक शब्द भी कहे।
वायरल वीडियो में एक युवक महिला पर लाठियों से वार कर रहा था और महिला चीखते हुए रहम की भीख मांग रही थी, लेकिन आरोपियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ।
पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर भी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है। इस मामले में कई दलित हित चिंतक चुप्पी साधे हुए हैं।
*Warning- Abusive Language
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) March 18, 2025
हिंदुओं के दलित परिवार में लाठी-डंडे ले कर घुसे साबित अली और साबिर.. खातून सगीरुल निशा भी साथ
महिलाओं को बेदम होने तक पीटा. जो भी मक़्क़ उसे मारा
चेतावनी भी- साथ देने वालों का भी होगा यही हाल.
UP प्रतापगढ़. P/s जेठवारा
भीम-मीम एकता के पैरोकार चुप pic.twitter.com/cuP2ItqQYT
रोहित, कोहली, बुमराह और जडेजा बने रहेंगे A+ श्रेणी में, BCCI अनुबंध 2025!
हरियाणा में मौसम का मिजाज बदलेगा! आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी
पाकिस्तान सुपर लीग: डेविड वॉर्नर की टीम पर शादाब का कहर, भारत को भी दे चुके हैं जख्म
पोप फ्रांसिस का निधन: क्या है डबल निमोनिया, जिसके कारण हुआ उनका देहांत?
सुप्रीम कोर्ट: हमारी आलोचना हो रही, हम कैसे दखल दें?
मंगल ग्रह पर एलियन? नासा को मिली खोपड़ी जैसी चट्टान!
पोप फ्रांसिस के बाद कौन? उत्तराधिकारी के चयन की रहस्यमयी प्रक्रिया
देशभर में भीषण बारिश का अलर्ट: 23 राज्यों में 25 अप्रैल तक तूफ़ान, बिजली और तेज़ हवाओं का ख़तरा
शेर आया सैर करके, बाघिन संग लगा सोने, लोगों ने कहा - ये तो बिल्कुल इंसान!
ईशान और श्रेयस की वापसी, पंत को प्रमोशन! रोहित-विराट ए+ में बरकरार