मां से मिले आवेश खान, रोती हुई ममता ने झट से लगाया गले, निकोलस पूरन कराते रहे चुप
News Image

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने महत्वपूर्ण मौके पर संयम दिखाते हुए किफायती गेंदबाजी की और यशस्वी जायसवाल और रियान पराग के विकेट लिए.

फाइनल ओवर में जरूरी 12 रन का बचाव करते हुए उन्होंने केवल 9 रन दिए, जिसकी बदौलत लखनऊ ने 2 रन से मुकाबला अपने नाम किया. उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

मैच के बाद एक भावुक पल देखने को मिला जब आवेश की मां अपने बेटे की परफॉर्मेंस से भावुक होकर रो पड़ीं.

इस मौके से पहले टीम के उपकप्तान निकोलस पूरन ने आवेश की मां से फोन पर बात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया.

इस भावनात्मक पल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए साझा किया, जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में मां की आंखों में खुशी के आंसू और बेटे पर गर्व साफ झलक रहा है.

मैच के बाद आवेश अपनी मां से फोन पर बात करते दिख रहे हैं और फोन पर ही वे रोने लगती हैं, जिस पर निकोलस उन्हें दिलासा दिलाते हैं और हंसने की अपील करते हैं.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी युधवीर सिंह उन्हें हिंदी में बताते हैं कि रोना नहीं. पूरन भी उनकी बात को दोहराते हुए दिखते हैं, लेकिन वे सही से बोल नहीं पाते. हालांकि इसके बाद आवेश का पूरा परिवार उनसे मिलने आता है.

आवेश खान ने इस मैच में किफायती गेंदबाज़ी करते हुए अहम विकेट झटके और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

आखिरी ओवर में जब राजस्थान को 12 रन की जरूरत थी, तब आवेश ने शानदार यॉर्कर से ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेटमायर को रन बनाने के लिए तरसा दिया. उन्होंने इस मैच में कुल 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए.

लखनऊ का शीर्ष क्रम केवल एडम मार्करम को छोड़कर इस बार नाकाम रहा. मार्श, पूरन, ऋषभ सभी सस्ते में निपट गए.

हालांकि मार्करम (66 रन) और आयुष बडोनी के 50 रन और अंत में अब्दुल समद के 10 गेंद पर तेज 30 रनों की बदौलत टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची.

इसके जवाब में राजस्थान ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन अंत में 178 रन बनाकर मैच 2 रन से हार गई.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

बीच सड़क पर महिला का कोहराम, ट्रैफिक रोका, पुलिस से उलझी!

Story 1

दामाद संग भागी सास मुसीबत में फंसी, गांव वालों ने किया बहिष्कार!

Story 1

मिर्ज़ापुर बालिका छात्रावास में सनसनीखेज खुलासा: छात्राएं गर्भवती, सैनिटरी पैड तक की जांच!

Story 1

रामबन में बादल फटा, भारी तबाही! 3 की मौत, 100 सुरक्षित निकाले गए

Story 1

शादी में सियासत का तड़का: लालू के गाने पर दूल्हे का धमाल, शादी बनी यादगार!

Story 1

बक्सर में खड़गे का कुर्सी वार, पर खाली रह गईं कुर्सियां, कांग्रेस शर्मसार!

Story 1

मुंबई एयरपोर्ट 9 मई को 6 घंटे के लिए रहेगा बंद, जानिए क्या है वजह

Story 1

श्रीनगर हाईवे पर तबाही: बादल फटने से पहाड़ टूटे, भूस्खलन में गांव दबे, 3 मौतें, रेस्क्यू जारी

Story 1

जम्मू-कश्मीर में बारिश का कहर: रामबन में अचानक आई बाढ़ से 3 की मौत, कई घर तबाह!

Story 1

जनता में आशंका: सुप्रीम कोर्ट पर BJP सांसद के बयान से मची खलबली, पार्टी ने बनाई दूरी