जम्मू-कश्मीर में रविवार (20 अप्रैल) को आसमान से कहर बरपा। रामबन के सेरी बागना इलाके में बादल फटने से बाढ़ आ गई। पहाड़ का मलबा गांव की ओर आ गया, जिससे कई घर पानी में बह गए।
इस आपदा में 3 लोगों की दुखद मौत हो गई है और कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं।
लगातार बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है, जिससे सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। किश्तवाड़-पद्दर मार्ग भी यातायात के लिए बंद है। वर्तमान में बचाव कार्य जारी है।
पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रामबन जिले के सेरी बागना में अचानक बादल फटने से स्थिति और भी गंभीर हो गई।
बाढ़ के कारण कई मकान जमींदोज हो गए और तेज बहाव में बह गए। बनिहाल में भी भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं।
आसमान से बरसी आफत के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने मौसम साफ होने के बाद ही राजमार्ग पर यात्रा करने की सलाह दी है।
भूस्खलन के हृदयविदारक वीडियो सामने आए हैं, जिनमें पहाड़ का मलबा सड़कों और रिहायशी इलाकों तक फैला हुआ दिख रहा है। कई टैंकर, गाड़ियां और होटल मलबे में दबे हुए हैं।
धरमकुंड में भारी बारिश के कारण चिनाब नदी के पास स्थित एक नाले का पानी गांव में घुस गया। इस बाढ़ से 10 घर पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं और 25-30 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। धरमकुंड पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में फंसे 90-100 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है।
*#WATCH | J&K | Several houses damaged after a landslide triggered by continuous rainfall severely impacted the Ramban district. pic.twitter.com/yAMcRsVpQo
— ANI (@ANI) April 20, 2025
आधी रात को विमान में फंसे उमर अब्दुल्ला, दिल्ली एयरपोर्ट पर जमकर बरसे!
गली में प्यार का इजहार, लड़के ने गोद में उठाया, फिर ऊपर से बरसा पानी और चप्पल!
एमएस धोनी का बल्ला लेकर दीपक चाहर का पीछा, वीडियो हुआ वायरल
सीवेज प्लांट में अच्छा काम, प्रवेश वर्मा ने दिया ओम का उपहार
दिल्ली जा रही फ्लाइट जयपुर डायवर्ट होने पर भड़के उमर अब्दुल्ला, एयरपोर्ट पर जताई नाराजगी
यूपी के 43 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
केजरीवाल का वाड्रा पर चैलेंज भूला AAP, BJP ने लिए मजे
IPL 2025: प्लेऑफ की जंग तेज, ये 4 टीमें सबसे आगे, MI-CSK की हालत खस्ता!
तीन अर्धशतक, फिर भी मैन ऑफ द मैच कोई और! जानिए किसने पलटी बाजी?
एमएस धोनी का दीपक चाहर पर फूटा गुस्सा! बल्ले से मारने दौड़े, वीडियो वायरल