अनुराग कश्यप, बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर, ब्राह्मण विरोधी मानसिकता फैलाने के आरोपों से घिरे हैं. उन पर ब्राह्मणों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है.
कबीरदास कहते थे, जात न पूछो साधु की, पूछ लीजिए ज्ञान . लेकिन अनुराग कश्यप जैसे लोगों को ज्ञान नहीं, ब्राह्मण विरोधी एजेंडा शूट करता है. वह अपनी फिल्मों से ज्यादा विवादास्पद बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं.
अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की, लेकिन विवाद शुरू होते ही माफी मांग ली.
माफी मांगते हुए अनुराग कश्यप ने लिखा, मेरी माफी है, मेरे पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक लाइन के लिए जो मैंने लिखा. आप मुझे गाली दीजिए, लेकिन मेरी फैमिली ने कुछ नहीं कहा. इसलिए अगर आपको माफी चाहिए, तो ये रही मेरी माफी. ब्राह्मणों से बस इतना कहूंगा कि महिलाओं को बख्श दीजिए, इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी सिखाया गया है, सिर्फ मनुवाद में नहीं.
क्या इस माफी में अनुराग कश्यप को पछतावा दिख रहा है? ऐसा कुछ भी नहीं है, बल्कि अभी भी उनके पोस्ट में कई आपत्तिजनक शब्द हैं.
जिस बॉलीवुड में फिल्म बनाकर अनुराग कश्यप ने नाम और शोहरत कमाई, उसी बॉलीवुड के पिता दादा साहेब फाल्के ब्राह्मण थे.
चाणक्य चाहते तो खुद सत्ता पर बैठ सकते थे, लेकिन उन्होंने चंद्रगुप्त मौर्य को सत्ता दी और खुद झोपड़ी में रहे. आज भी उनकी लिखी पुस्तक अर्थशास्त्र और चाणक्य नीति कूटनीति का सबसे बड़ा ग्रंथ मानी जाती है.
सुश्रुत, जो प्राचीन भारत के महान चिकित्साशास्त्री एवं शल्यचिकित्सक थे, और जिन्होंने आयुर्वेद एवं शल्यचिकित्सा का प्राचीन संस्कृत ग्रन्थ सुश्रुतसंहिता लिखी, वह भी एक ब्राह्मण थे.
चरक, पाणिनि, महान गणितज्ञ आर्यभट्ट सभी ब्राह्मण थे.
ब्राह्मणों की गौरवगाथा : चंद्रशेखर आजाद, 1857 के आजादी के नायक मंगल पांडे और तात्या टोपे, महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरू गोपाल कृष्ण गोखले, तिलक और गणपति महोत्सव के जरिए सामाजिक और धार्मिक क्रांति लाने वाले बाल गंगाधर तिलक सभी ब्राह्मण थे.
इस देश में 5 से ज्यादा चीफ जस्टिस ब्राह्मण हुए. सर्वपल्ली राधाकृष्णन से लेकर प्रणव मुखर्जी तक 5 राष्ट्रपति ब्राह्मण हुए. पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी तक 5 प्रधानमंत्री ब्राह्मण थे. देश के पहले परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा ब्राह्मण थे. सबसे बड़ा चुनावी सुधार लाने वाले टी एन शेषन भी ब्राह्मण थे.
क्या अनुराग कश्यप इन सभी को गाली दे रहे हैं?
इस देश का राष्ट्रगान लिखने वाले रबीन्द्रनाथ टैगोर ब्राह्मण थे. टैगोर पहले भारतीय, पहले एशियाई और पहले गैर-यूरोपीय थे जिन्हें नोबेल पुरस्कार मिला था. नोबेल पुरस्कार पाने वाले सर चंद्रशेखर वेंकटरमन, वेंकी रामकृष्णन, कैलाश सत्यार्थी सभी ब्राह्मण हैं.
अनुराग कश्यप को राजतरंगिणी लिखने वाले कल्हण याद नहीं हैं, हजारी प्रसाद द्विवेदी याद नहीं हैं, मालगुडी डेज लिखने वाले आर के नारायण याद नहीं हैं. ये सभी ब्राह्मण थे.
दलितों के उत्थान के लिए सबसे ज्यादा काम करने वाले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की दूसरी पत्नी सविता अंबेडकर ब्राह्मण थीं, जिन्होंने बाद में बौद्ध धर्म को अपनाया था. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को अपने ब्राह्मण टीचर महादेव अंबेडकर से खास लगाव था. उनके ब्राह्मण टीचर ने ही उन्हें अपना सरनेम अंबेडकर दिया.
देश में अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर अक्सर सड़क छाप भाषा का इस्तेमाल करके किसी धर्म और जाति को टारगेट करने के लिए किया जाता रहा है, फिर माफी मांगकर बचने की कोशिश होती है. लेकिन इस बार फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की मुश्किलें इसलिए बढ़ गई हैं क्योंकि उनके खिलाफ मुंबई, इंदौर समेत कई शहरों में FIR हो चुकी है.
*#DNAWithRahulSinha | ब्राह्मण विरोधी सोच पर वैचारिक बुलडोजर ! अनुराग कश्यप को ब्राह्मण से नफरत क्यों ?
— Zee News (@ZeeNews) April 19, 2025
अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मणों को गाली दी, पोस्ट में आपत्तिजनक शब्द लिखे. विवाद होने पर आधी-अधूरी माफी मांगी, पोस्ट में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. पोस्ट के… pic.twitter.com/3fz96HaxvN
नेहल वढेरा की बेवकूफी से रन आउट, कोहली ने मनाया हार्दिक जैसा जश्न!
इस्लाम की नजर में मूर्ति पूजा, रेप से भी बड़ा गुनाह? वायरल वीडियो पर बवाल
करोड़ों की कीमत, 87 रन का स्कोर: क्या RCB के लिए सिरदर्द बने लिविंगस्टोन को मिलेगा एक और मौका?
वानखेड़े में आज गुरु-चेले की टक्कर: पिच रिपोर्ट और आईपीएल रिकॉर्ड
पानी की लहरों में जानलेवा सेल्फी का शौक! तेज़ बहाव में फंसा शख्स, बाल-बाल बची जान
गृह मंत्री ने खोला सेहत का राज: एलोपैथिक दवा और इंसुलिन से मिली मुक्ति!
बृजभूषण शरण सिंह का समाजवादी पार्टी में प्रवेश? बयान से उत्तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल!
क्रिकेट जगत में भूचाल: अजहरुद्दीन से छीना गया सम्मान!
बिहार: बेतिया पुलिस लाइन में ताबड़तोड़ फायरिंग, सिपाही ने साथी को गोलियों से भूना
मुंबई की सड़क पर तलवार लहराता किशोर गिरफ्तार, मचाई थी भारी दहशत