बदायूं से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला, जो समधन हैं, कथित तौर पर अपने समधी के साथ फरार हो गई थीं। अब महिला सामने आई है और उसने रोते हुए अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
महिला के अनुसार, उसकी शादी साल 2000 में हुई थी। उसने बताया कि उसका पति अत्यधिक शराब पीता है और जब मन करता है, तो उसे घर से निकाल देता है। उसने आरोप लगाया कि उसके पति ने खेत-बाड़ी बेचकर भी सारा पैसा बर्बाद कर दिया।
महिला ने कहा, 11 तारीख को उसने मेरे साथ मारपीट की। इसके बाद मैं अपने भाई के पास चली गई थी। लोग अफवाह फैला रहे हैं कि मैं भाग गई हूं, जबकि ऐसा कुछ नहीं है।
समधी के साथ संबंधों को लेकर महिला ने कहा, मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। असल में वह मेरा पैसा हड़पना चाहता है। अब मैं उसके साथ नहीं रहना चाहती। मेहनत-मजदूरी करके अपना जीवन चला लूंगी लेकिन उस आदमी के पास नहीं जाऊंगी। मेरी मां ने उसके लिए हर सुविधा दी थी, लेकिन आज वह मुझे ही बदनाम कर रहा है।
महिला ने अपने बेटे पर भी लालची होने का आरोप लगाया। उसने कहा, मेरा बेटा लालची है। पैसे का लालच देकर उससे कुछ भी करवा लो। पड़ोस के लोग मेरी बेटी पर बुरी नजर रखते हैं, इसी वजह से घर में झगड़ा हुआ। मुझे सिर्फ बदनाम किया जा रहा है।
आरोपी समधी का कहना है कि उस पर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं। उसने कहा कि अपने बेटे की शादी के दौरान उसने महिला के पति को रुपए उधार दिए थे, जिससे मांगने पर उन्होंने यह षड्यंत्र रचा है। उसका कहना है कि महिला उसके साथ नहीं थी।
महिला के मौसेरे भाई का कहना है कि महिला जिसको अपना मुंह बोला भाई बता रही है वह कौन है, इसकी उसे जानकारी नहीं है। उसने कहा कि उसका बहनोई ठीक आदमी है और उसकी बहन उन पर गलत आरोप लगा रही है। उसके अनुसार, महिला का चाल चलन ठीक नहीं था इसलिए उसने कई बार उसे समझाया था।
महिला के पीड़ित पति का कहना है कि कई दिनों से वह कोतवाली के चक्कर काट रहा है, लेकिन शिकायत दर्ज करने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी उसके समधी के साथ ही बतौर पत्नी रह रही है और उसी के घर पर गई है। उसे यह भी नहीं पता कि जिसे वह मुंह बोला भाई बता रही है, वह कौन है। पीड़ित पति ने कहा कि केवल एक मौसेरा साला है जो इस मुसीबत की घड़ी में उसका साथ दे रहा है। फिलहाल, वह पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है।
महिला का पति एक ट्रक ड्राइवर है और कई-कई दिन तक घर से बाहर रहता है। उसने कहा, मुझे पहले इन सब बातों की जानकारी नहीं थी। जो कुछ भी मैडम (पत्नी) कहती थीं, मैं पैसे भेज देता था। मेरी पीठ पीछे क्या चल रहा था, मुझे पता ही नहीं चला। जब जानकारी मिली तो मैंने फोन करके कहा था कि मैं आकर बात करता हूं।
पति ने आरोप लगाया कि, वह पहले भी तीन बार भाग चुकी है। मैं हर बार उसे माफ कर घर लेकर आया कि शायद अब सुधर जाए, लेकिन वह नहीं सुधरी। अब वह समधी के साथ भाग गई है। जब मैंने उसे फोन किया तो उसने कहा कि वह भाई-भाभी के घर में है, लेकिन जांच में पता चला कि वह वहां नहीं है, बल्कि किराए के मकान में रह रही है।
पीड़ित पति ने बताया कि पुलिस तीन दिन से उसे चक्कर कटवा रही है। पुलिस का कहना है कि जब महिला खुद आएगी और बयान देगी कि वह किसके साथ रहना चाहती है, तभी कुछ हो सकता है। पति ने यह भी कहा कि, जब मैंने मदद मांगी तो पुलिस वालों ने कहा कि मंत्री जी के पास जाओ, यहां कुछ नहीं हो सकता।
*भागम भाग जारी है 😬🤓
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) April 19, 2025
अलीगढ़ में सास दामाद के बाद बदायूं में समधन समधी के साथ फरार..#marriage #Retro #Superman #DiorDesignerofDreams #NCTWISH #LoveandDeepspace #LoveStory #loveafterlockup #LoveDesignSeries pic.twitter.com/CYHZfjG1nc
जीत के बाद संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को लगाया गले, खुशी से झूमे!
करुण और राहुल का तूफान! सिराज की धुनाई, एक ओवर में 17 रन!
शादी में वरमाला से पहले नीला ड्रम देखकर दूल्हा पसीने से लथपथ, दुल्हन हंसी से लोटपोट!
CJI पर निशिकांत दुबे के बयान से भड़के सलमान खुर्शीद, कहा - सुप्रीम कोर्ट का फैसला होता है आखिरी
अफगानिस्तान में भूकंप, दिल्ली-एनसीआर तक डोली धरती!
हूती विद्रोहियों ने किया अमेरिकी ड्रोन को तबाह, 3 करोड़ डॉलर से ज़्यादा का नुकसान
IPL 2025: KKR में धमाका! चैंपियन कोच की वापसी
प्रेम प्रसंग ने भड़काई आग: सागर में लव जिहाद के आरोप में हिंसा, घरों और दुकानों में तोड़फोड़
डल झील में शिकारा पलटने के बाद सख्त नियम, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
कांगो नदी में नाव हादसा: 148 की मौत, मंजर देख दहल उठा संसार