प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और 23 अप्रैल, 2025 को सऊदी अरब की यात्रा पर जाएंगे. उन्हें सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और सऊदी किंग मोहम्मद बिन सलमान ने रियाद आने का निमंत्रण दिया है.
यह प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में सऊदी अरब का पहला दौरा होगा. इससे पहले वे 2016 और 2019 में भी सऊदी अरब जा चुके हैं.
इस यात्रा के दौरान द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत होगी. इसमें India-Middle East-Europe Economic Corridor (IMEEC), व्यापार और निवेश बढ़ाने के अवसर, रक्षा-सुरक्षा सहयोग और इनोवेशन-स्टार्टअप जैसे विषय शामिल हो सकते हैं.
सऊदी अरब भारत के लिए ऊर्जा सुरक्षा का एक बड़ा स्रोत है. 2023-24 में भारत ने सऊदी अरब से 33.35 मिलियन टन कच्चा तेल आयात किया, जो भारत के कुल कच्चे तेल आयात का 14.3% था. सऊदी अरब भारत का तीसरा सबसे बड़ा एलपीजी निर्यातक भी है, जो कुल आयात का 18.2% है. इस यात्रा में ऊर्जा क्षेत्र में लंबी अवधि के समझौतों, हरित ऊर्जा और हाइड्रोजन सहयोग पर बातचीत हो सकती है.
भारत और सऊदी अरब के बीच व्यापारिक संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं. 2023-24 में दोनों देशों के बीच 42.98 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ. इसमें भारत ने 11.56 बिलियन डॉलर का निर्यात किया, जबकि 31.42 बिलियन डॉलर का आयात किया. सऊदी अरब भारत का पांचवां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और भारत सऊदी अरब का दूसरा सबसे बड़ा साझेदार है. इस यात्रा में व्यापार समझौतों और स्मार्ट सिटी, बुनियादी ढांचे, कृषि और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी.
2019 में दोनों देशों ने Strategic Partnership Council (SPC) समझौते पर हस्ताक्षर किए. इसके बाद 2024 में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रियाद डिफेंस शो में भाग लिया था. दोनों देशों के बीच साइबर सुरक्षा, ड्रोन टेक्नोलॉजी और संयुक्त सैन्य अभ्यास पर बातचीत जारी है. इस यात्रा में रक्षा सहयोग को और मजबूती मिलने की उम्मीद है.
IMEEC कॉरिडोर भारत को मध्य पूर्व और यूरोप से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण गलियारा है. सऊदी अरब इस कॉरिडोर का एक महत्वपूर्ण भागीदार है. इस यात्रा में लॉजिस्टिक्स, पोर्ट कनेक्टिविटी, रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर और सप्लाई चेन सुरक्षा पर चर्चा होने की संभावना है.
Prime Minister Narendra Modi will embark on a visit to the Kingdom of Saudi Arabia from April 22-23, 2025 at the invitation of Prince Mohammed bin Salman, Crown Prince and Prime Minister of the Kingdom of Saudi Arabia.
— ANI (@ANI) April 19, 2025
This will be the third visit of the Prime Minister to the… pic.twitter.com/sJM5V0sIL3
दिल्ली-NCR में भूकंप: जम्मू-कश्मीर से दिल्ली तक हिली धरती, अफगानिस्तान था केंद्र
IPL 2025: KKR में धमाका! चैंपियन कोच की वापसी
शुभमन गिल का बदला! PSL में हसन अली ने अबरार अहमद को उसी अंदाज में भेजा पवेलियन, वीडियो वायरल
खान सर के महात्मा गांधी पर विवादित बोल: 80 साल का बूढ़ा, धक्का दे दो तो मर जाएगा
सड़क पर दो लड़कियों की खूनी भिड़ंत, गुस्से में एक ने दूसरी को नाले में धकेला!
आईपीएल डेब्यू में आउट होने पर 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के छलके आंसू
PSL में अनोखा कारनामा: ओपनिंग बल्लेबाज ने 20 ओवर खेले, बनाए सिर्फ 33 रन!
राफ्टिंग का खौफनाक मंजर: कैमरे में कैद हुई मौत!
PSL देखते फैन को आने लगी नींद, स्टेडियम में ही मोबाइल पर देखने लगा IPL!
GT vs DC मैच में गरमागरमी: इशांत ने दिखाई उंगली, आशुतोष ने दिखाया कंधा!