उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक दुखद घटना सामने आई है। देहरादून के 28 वर्षीय सागर नेगी की रिवर राफ्टिंग के दौरान गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई।
यह हादसा गरुड़ चट्टी पुल के पास हुआ। सागर राफ्ट से अचानक गिर गए और तेज बहाव में बह गए।
बताया जा रहा है कि सागर सहित कई पर्यटक राफ्टिंग के लिए निकले थे। राफ्ट अचानक असंतुलित हो गई और हिलने लगी, जिससे सागर अपना संतुलन खो बैठे और गंगा में गिर गए। टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और बाकी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला।
सागर को जब बाहर निकाला गया, तब तक वे बेहोश हो चुके थे।
उन्हें तुरंत ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आशंका है कि गिरने के तुरंत बाद उन्हें सिर पर चोट लगी या पानी में गिरते ही उन्हें शॉक लगा, जिसके कारण उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राफ्ट हिलती हुई और सागर को गिरते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो वहीं मौजूद एक पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि रिवर राफ्टिंग जैसे साहसिक खेल रोमांचक होते हैं, लेकिन सावधानी न बरतने पर जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। तेज बहाव में गिरने पर कुछ ही मिनटों में दिमाग तक ऑक्सीजन पहुंचना बंद हो सकता है। ठंडे पानी में गिरने से शरीर को झटका लगता है, जिससे सांस रुक सकती है और तैरने की क्षमता पर असर पड़ता है।
*ऋषिकेश में राफ्टिंग करते हुए एक युवक नदी में गिर गया। जिससे देहरादून निवासी युवक सागर नेगी की मौत हो गई। pic.twitter.com/QPc1UGtMmS
— bhUpi Panwar (@askbhupi) April 17, 2025
क्या वे दोबारा रेप होने के लिए जाएंगे? मुर्शिदाबाद की पीड़िताओं का दर्द!
मुस्तफाबाद में इमारत का मलबा: रात 2:39, 17 सेकंड में तबाही, 4 की मौत
प्लीज जानू, घर लौट आओ : पत्नी की मार्मिक अपील से भावुक हुए लोग
कानून सुप्रीम कोर्ट बनाएगा तो संसद भवन बंद कर देना चाहिए: निशिकांत दूबे
ये तो बच्चा है जी... आउट होने पर रो पड़े वैभव सूर्यवंशी, तूफानी पारी से जीता दिल
मुर्शिदाबाद हिंसा पर मिथुन चक्रवर्ती का हमला: पश्चिम बंगाल में हिंदू शरणार्थियों की तरह
घोड़े जैसी शक्ल वाली विशाल मछली देख उड़े होश, मछुआरों के हाथ लगी रहस्यमयी जीव!
पंत भूले टॉस कॉल करना, दो बार उछाला गया सिक्का!
मुस्तफाबाद में इमारत का कहर: 11 की मौत, कई घायल
पीएम मोदी से बातचीत के बाद एलन मस्क ने कहा - भारत आने को उत्साहित हूं