जेईई मेन्स सेशन-2 (अप्रैल सेशन) का परिणाम घोषित हो चुका है। इस सेशन में कुल 24 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल एनटीए स्कोर हासिल किया है।
इन 24 विद्यार्थियों में केवल दो लड़कियां शामिल हैं: देवत्त माझी (पश्चिम बंगाल) और साई मनोगना गुथिकोंडा (आंध्र प्रदेश)।
खास बात यह है कि साई मनोगना ने जेईई मेन्स सेशन-1 में भी टॉप किया था। जनवरी 2025 में वे टॉप करने वाली अकेली छात्रा थीं।
17वें जन्मदिन पर इतना बड़ा उपहार मिलने के बावजूद, उन्होंने फिर से जेईई मेन्स दिया और इस बार भी जनरल कैटेगरी में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए।
सेशन-1 में 14 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया था, जिनमें साई मनोगना अकेली महिला थीं। सेशन-2 में दो महिला उम्मीदवारों (देवत्त माझी और साई मनोगना गुथिकोंडा) ने टॉप किया है।
साई मनोगना ने बताया कि उन्होंने जेईई मेन्स की तैयारी के लिए किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन नहीं लिया था। उन्हें लगा कि उनकी तैयारी पूरी है। हालांकि वे अपने दोस्तों के साथ ग्रुप स्टडी करती थीं।
उन्होंने कहा, मेरे टीचर्स और दोस्तों ने मुझे हर समय सपोर्ट किया। मुझे ऐसे विषय पसंद हैं जिनमें तर्क होता है, इसलिए कंप्यूटर साइंस और गणित मेरे पसंदीदा हैं। मेरे छह दोस्त हैं, जिनके साथ मैं ग्रुप स्टडी करती थी।
अपनी स्टडी स्ट्रेटजी के बारे में साई ने बताया कि वे जेईई मेन्स की तैयारी और स्कूली पढ़ाई के लिए रोजाना 12 से 14 घंटे निकालती थीं।
रेगुलर रिवीजन करने से मुझे आत्मविश्वास हासिल करने में मदद मिली। रविवार ही एकमात्र ऐसा दिन था जब मैं आराम करती थी, देर से उठती थी और IIT स्टूडेंट्स की मोटिवेशन वीडियो देखती थी।
साई ने दसवीं के बाद सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। मैं कक्षा 10 तक इंस्टाग्राम पर थी, लेकिन फिर मैंने अपना अकाउंट इनएक्टिव कर दिया। मैं अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती थी, लेकिन सोशल मीडिया एक डिस्ट्रैक्शन था।
100 पर्सेंटाइल हासिल करने के बाद भी जेईई मेन्स सेशन-2 देने के सवाल पर साई मनोगना ने कहा, फिलहाल, मैं अच्छी रैंक पाने का लक्ष्य बना रही हूं। मेरा फोकस जेईई एडवांस्ड पर है, लेकिन मैंने प्रैक्टिस के लिए अप्रैल सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जेईई मेन्स सेशन-1 में 100 पर्सेंटाइल लाने वाली साई मनोगना को बधाई दी थी।
साई मनोगना भाष्यम जूनियर कॉलेज की छात्रा हैं और इस साल आंध्र प्रदेश बोर्ड से इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष की परीक्षा दी है।
उनकी मां पद्मजा एक न्यूट्रिशनिस्ट हैं। बड़ा भाई केरल के कोट्टायम जिले में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) में फाइनल ईयर का स्टूडेंट है। उनके पिता आंध्र प्रदेश के गुंटूर में RVR और JC कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मैकेनिकल इंजीनियरिंग पढ़ाते हैं।
अप्रैल सेशन के जेईई मेन्स एग्जाम में सबसे अधिक सात टॉपर राजस्थान से हैं। इसके बाद महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के तीन-तीन छात्रों ने टॉप किया है।
Pleased to meet with Ms. Sai Manogna Guthikonda, our JEE topper, along with her proud parents today. The youth of Andhra Pradesh are exceptionally talented, and we are committed to nurturing their potential. The GoAP is focused on upgrading our education ecosystem, from… pic.twitter.com/TSz0Y4Lz8L
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) February 13, 2025
उद्धव और राज ठाकरे क्या फिर होंगे एक? महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मी तेज!
PSL 2025: हसन अली का विवादित सेलिब्रेशन, भारत के खिलाफ मैच की दिलाई याद
केसरी 2 : बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, फिर भी क्यों मान रहे हैं सफल?
लाल सागर में हूती ड्रोन तबाह, फ्रांसीसी तोप ने किया खात्मा
केजरीवाल की बेटी की शादी में भगवंत मान का ज़ोरदार भांगड़ा, वीडियो देख दंग रह गए एक्सपर्ट!
क्या आप जानते हैं, IPL में किसे आउट कर विराट कोहली ने लिया था अपना पहला विकेट? खुद विराट भी भूले!
दवाओं और इंसुलिन से मुक्ति: अमित शाह ने साझा किया अपना फिटनेस मंत्र
LSG vs RR: सिर्फ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा IPL में इतिहास, पहली ही गेंद पर जड़ा छक्का!
इजरायली बमबारी में गाजा की महिला पत्रकार और उसके परिवार की दर्दनाक मौत
कांगो नदी में नाव हादसा: 148 की मौत, मंजर देख दहल उठा संसार