दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। रात करीब 3 बजे एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई।
इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। मलबे से करीब 14 लोगों को निकाला गया है। अभी भी 8 से 10 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।
घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। दिल्ली अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है और फंसे हुए लोगों को निकालने में जुटी है।
डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि सुबह 2:50 बजे उन्हें मकान गिरने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि पूरी इमारत जमींदोज हो चुकी है और लोग मलबे में फंसे हुए हैं।
एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया कि अब तक 14 लोगों को निकाला गया है, जिनमें से 4 की जान जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इमारत चार मंजिला थी और हादसे की असली वजह जांच के बाद ही पता चलेगी।
शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार रात दिल्ली का मौसम अचानक बिगड़ गया था। तेज बारिश और तूफान के कारण कई इलाकों में नुकसान हुआ। माना जा रहा है कि इसी तूफान के कारण यह इमारत भी ढह गई। इमारत उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद में बनी थी और करीब 60 गज की जगह में बनी थी।
एक महिला ने बताया कि इस घर में दो पुरुष और उनकी पत्नियां रहती थीं। बड़ी बहू के तीन बच्चे हैं, और छोटी बहू के भी तीन बच्चे हैं। फिलहाल किसी का पता नहीं चल पा रहा और वे सभी मलबे में फंसे हुए हो सकते हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। प्रशासन और बचाव टीमें पूरी कोशिश में जुटी हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके।
#WATCH दिल्ली: मुस्तफाबाद इलाके से दृश्य, जहां आज सुबह एक इमारत ढहने के बाद लोगों के फंसे होने की आशंका है। बचाव कार्य जारी है। pic.twitter.com/tZREJawivW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2025
हार के बावजूद टिम डेविड को मिला प्लेयर ऑफ द मैच , जानिए क्यों हुआ ऐसा फैसला
क्या फ़िलिस्तीनियों के हाथ से जाने वाला है ग़ज़ा? इज़रायल के इरादे क्या हैं?
PSL देखते फैन को आने लगी नींद, स्टेडियम में ही मोबाइल पर देखने लगा IPL!
उद्धव और राज ठाकरे क्या फिर होंगे एक? महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मी तेज!
ज़मीन पर फेंको या मेज पर मारो, यह मेड-इन-इंडिया टैबलेट टूटेगा नहीं!
उत्तर भारत में गर्मी से राहत, कश्मीर में बारिश-बर्फबारी से तापमान 18 डिग्री
मेड इन इंडिया टैबलेट: मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खड़े होकर दिखाई मजबूती, कहा - नहीं टूटेगा !
अलीगढ़: ज़िद के आगे पुलिस भी झुकी, सास ने दामाद के साथ रहने का लिया फैसला!
भोजपुर DM का अनोखा अंदाज: जमीन पर बैठकर सुनीं महिलाओं की समस्याएं
अफगानिस्तान में भूकंप, दिल्ली-एनसीआर तक डोली धरती!