रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बारिश से प्रभावित इस मैच में आरसीबी को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
मैच में आरसीबी हार गई, लेकिन टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज टीम डेविड का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद अर्धशतक बनाया।
इसके साथ ही टीम डेविड ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह आरसीबी की ओर से नंबर सात या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
टीम डेविड से पहले, दिनेश कार्तिक ने नंबर सात या उससे निचले क्रम पर अर्धशतक बनाया था। कार्तिक ने 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 34 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए थे।
कार्तिक के बाद, यह उपलब्धि अब टीम डेविड ने हासिल की है। उन्होंने पंजाब के खिलाफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 192.31 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 50 रन बनाए। उनकी पारी में पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे। यह आईपीएल में टीम डेविड का पहला अर्धशतक भी है।
बारिश के कारण मैच 20-20 ओवरों के बजाय 14-14 ओवरों का खेला गया। आरसीबी ने 14 ओवरों में नौ विकेट खोकर 95 रन बनाए, जिसे पंजाब किंग्स ने 12.1 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भले ही आरसीबी को जीत नहीं मिली, लेकिन टीम डेविड को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Maiden #TATAIPL fifty for Tim David 👊
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2025
Relive his three consecutive sixes 🚀
Scorecard ▶ https://t.co/7fIn60rqKZ #RCBvPBKS pic.twitter.com/iGtby4FPTy
चिन्नास्वामी स्टेडियम: RCB के लिए पनौती, फैन्स को आई 2008 की याद
पंजाब में दहलाने की साजिश नाकाम, 13 आतंकी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद! मास्टरमाइंड कौन?
क्या टिम डेविड ने RCB को बचाया? पंजाब के खिलाफ शर्मनाक हार से बचाया!
KL राहुल ने कैमरे के सामने केविन पीटरसन को किया ट्रोल, मालदीव जाने पर उड़ाया मज़ाक
इजरायली बमबारी में गाजा की महिला पत्रकार और उसके परिवार की दर्दनाक मौत
चिन्नास्वामी में मिली शिकस्त से नहीं लिया सबक, RCB की घर में लगातार हार!
टीम इंडिया को मिला भविष्य का सितारा, तलवार की तरह चलाता है बल्ला!
ये दिल्ली वाले नहीं मानेंगे... IPL मैच में फैंस के बीच जमकर मारपीट, वीडियो वायरल!
बाबा बुद्धेश्वर महाकाल का अनोखा भक्त: रोज मंदिर आता है बंदर!
केजरीवाल की बेटी की शादी में भगवंत मान का ज़ोरदार भांगड़ा, वीडियो देख दंग रह गए एक्सपर्ट!