लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सम्राट अशोक की जयंती पर प्रतीक स्वरूप तलवार से केक काटने के मामले में पुलिस ने रितेश मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
रितेश मौर्य की गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद नीरज मौर्य और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल किया कि करणी सेना द्वारा खुलेआम तलवारों और बंदूकों का प्रदर्शन करने पर सरकार चुप क्यों है?
सपा सांसद नीरज मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उन्होंने जौनपुर के मुंगराबाद शाहपुर के सभासद रितेश मौर्य से फोन पर बात की। रितेश मौर्य ने सम्राट अशोक की जयंती पर तलवार से केक काटा था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज कर ली। नीरज मौर्य ने कहा कि तलवार से केक काटना किसी को कोई नुकसान पहुंचाने जैसा नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिनों पहले एक संगठन ने भारी संख्या में तलवारों और हथियारों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया था, लेकिन प्रशासन मूक दर्शक बना रहा। नीरज मौर्य ने सवाल किया कि अपराध एक जैसा होने पर सिर्फ ओबीसी मौर्य समाज को ही सजा क्यों दी जा रही है? उन्होंने रितेश मौर्य को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी योगी सरकार को घेरते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में न्याय भी भेदभावपूर्ण और अंधा हो गया है, जहां जाति देखकर न्याय किया जाता है। उन्होंने करणी सेना द्वारा तलवारें, बल्लम, भाला, बरछी और बंदूकें लहराकर खुलेआम प्रदर्शन करने का जिक्र किया, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई क्योंकि वे सभी मुख्यमंत्री की जाति (ठाकुर) के हैं। उन्होंने कहा कि मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर में सम्राट अशोक महान की जयंती के अवसर पर प्रतीकात्मक तलवार से केक काटने पर श्री रितेश मौर्य पर एफआईआर दर्ज कर दी गई क्योंकि वह ओबीसी समाज के हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी नाथ जी की यह जातिवादी सोच संविधान और लोकतंत्र विरोधी है, जो अत्यंत निंदनीय है।
*आज जौनपुर मुंगराबाद शाहपुर के रितेश मौर्य सभासद से फ़ोन के माध्यम से वार्ता हुई, रितेश मौर्य ने सम्राट अशोक की जयंती पर प्रतीक स्वरूप तलवार से केक काटा, तो पुलिस ने रितेश को गिरफ्तार कर लिया व #FIR दर्ज कर दी, जबकि तलवार से केक काटना किसी को बागी क्षति पहुंचाने जैसा कुछ भी नही… pic.twitter.com/YEm4f0Odvm
— Neeraj Maurya MP (@NeerajMauryaMP) April 17, 2025
बाबा बुद्धेश्वर महाकाल का अनोखा भक्त: रोज मंदिर आता है बंदर!
प्रयागराज में लल्लू एंड संस के गोदाम में लगी भीषण आग, 1 किलोमीटर दूर तक दिखा धुआं
सास-दामाद का हाई वोल्टेज ड्रामा: रिश्तों को तार-तार करने वाली मां का रौद्र रूप!
विव रिचर्ड्स को किस तेज गेंदबाज के बाउंसर से लगता था डर? खुद सुनिए!
चिन्नास्वामी में RCB की हार से IPL 2025 अंक तालिका में उलटफेर!
बिना पलक झपकाए रोहित को निहारते रहे हेड, आखिर क्या था माजरा?
IPL 2025: RCB की हार में भी हीरो बने टिम डेविड, पंजाब की जीत में मैन ऑफ द मैच गायब!
फॉलोवर्स के लिए जूनियर का अपहरण, बेल्ट से पीटा; रुड़की में नाबालिगों की करतूत
भारत के दामाद का PSL में धमाल, 37 पर आधी टीम ढेर, फिर इस खिलाड़ी ने बचाई लाज!
ऐसी कल्पना नहीं की थी, जहां जज कानून बनाएंगे : क्या मर्यादा लांघ रहा है शीर्ष न्यायालय?