पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में एक किसान को एक ऐसा जीव दिखा जिसे देखकर वो दंग रह गया. ब्रेंडन हुल्मे नामक किसान ने लाल रेगिस्तान में कंगारू सांप को उछलते हुए देखा और उसका वीडियो बना लिया.
दरअसल, यह सांप नहीं, बल्कि बिना पैर की छिपकली थी. ब्रेंडन ने जो वीडियो साझा किया, उसमें एक छोटा भूरा जीव रेत पर उछल रहा है. यह कई इंच ऊपर कूद रहा था.
वीडियो देखकर लोग हैरान रह गए. किसी ने कहा कि उसने ऐसा सांप पहली बार देखा तो किसी ने मज़ाक में कहा कि ऑस्ट्रेलिया में अब उड़ने वाले सांप भी हैं! यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
वाइल्डलाइफ वॉलंटियर और स्नेक कैचर जोश न्यूबर्ट ने बताया कि यह जीव सांप नहीं, बल्कि बिना पैर की छिपकली है. ऑस्ट्रेलिया में ऐसी कई प्रजातियां पाई जाती हैं. सटीक जगह पता चले बिना इसका सही नाम बताना मुश्किल है.
जोश ने कहा कि छोटे सांप या बिना पैर की छिपकली खतरा महसूस होने पर ऐसा उछल-कूद करती हैं, ताकि शिकारी डर जाए. इसे कंगारू सांप के नाम से भी जाना जाता है और ये सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. इसकी खासियत यह है कि ये रेंगते हुए नहीं बल्कि कूदते हुए आगे बढ़ता है.
बिना पैर की छिपकली पूरी तरह हानिरहित होती है. जोश के मुताबिक, यह न तो काटती है और न ही इसमें जहरीला जहर होता है.
सांप और बिना पैर की छिपकली में कुछ अंतर हैं. सांप की पलकें नहीं होतीं और पेट पर बड़े-बड़े शल्क होते हैं. लेकिन छिपकली की पलकें होती हैं, पेट के शल्क छोटे होते हैं, उनके दो फेफड़े होते हैं और जीभ दो हिस्सों में नहीं बंटी होती.
ऑस्ट्रेलियन म्यूजियम के अनुसार, बिना पैर की छिपकली अक्सर जमीन के नीचे, घनी घास या चट्टानों के नीचे रहती है. खतरा होने पर ये तेजी से भागती हैं.
जोश ने कहा कि उन्होंने ऐसी छिपकलियां देखी हैं, लेकिन इतना जोर से उछलते हुए पहली बार देखा. वीडियो में दिख रही छिपकली शायद डेल्मा प्रजाति की है, जो भूरे सांप जैसी दिखती है. कई लोगों ने कमेंट में कहा है कि यह सांप नहीं, डेल्मा नाम की छिपकली है, और इसका उछलना आम है.
इसे कंगारू सांप के नाम से भी जाना जाता है ये सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है,
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) April 16, 2025
इसकी खासियत यह है कि ये रेंगते हुए नहीं बल्कि कूदते हुए आगे बढ़ता है। pic.twitter.com/r0WTwNaejI
बुर्के में शराब! बिहार में महिला की निंजा टेक्निक का पर्दाफाश
केजरीवाल की बेटी हर्षिता विवाह बंधन में बंधीं, पूर्व मुख्यमंत्री ने लगाए ठुमके
पुलिस कांस्टेबल कार में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया; अश्लील वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड
कंपनी की पार्किंग में सरेआम युवती की हत्या, आरोपी चाकू के साथ घूमता रहा
नशे में धुत खाकी : कंधे पर रायफल, पैरों में चप्पल, सड़क पर लेटा सिपाही!
बेंगलुरु में बारिश बेअसर, दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ड्रेनेज सिस्टम! RCB vs PBKS मैच पर अपडेट
बिना पलक झपकाए रोहित को निहारते रहे हेड, आखिर क्या था माजरा?
PSL 2025: सऊद शकील की कछुआ पारी, गावस्कर की याद दिला दी!
सिरसा के आदेश के बाद दिल्ली में अवैध नॉन-वेज ढाबे बंद, मुस्लिम समुदाय में नाराजगी
घातक घिबली: मासूम कार्टून कैसे बने बंगाल में नफरत के हथियार