केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 86वें स्थापना दिवस पर मध्य प्रदेश के नीमच में भव्य परेड का आयोजन किया गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस परेड की सलामी ली और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह सुबह आठ बजे शुरू हुआ और इसमें उत्साह और गरिमा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
अमित शाह बुधवार देर रात नीमच पहुंचे थे। सुबह मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया। परेड में सीआरपीएफ की विभिन्न टुकड़ियों ने शौर्य और अनुशासन का प्रदर्शन किया।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, जब भी देश के किसी भी हिस्से में अशांति होती है, और मुझे पता चलता है कि सीआरपीएफ के जवान वहां हैं, तो मुझे सुकून मिलता है। चाहे वह कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई हो, पूर्वोत्तर में शांति बनाए रखने का काम हो, या नक्सलियों को सिर्फ चार जिलों तक सीमित करने का काम हो, इन सभी में सीआरपीएफ के जवानों का बड़ा योगदान है।
सीआरपीएफ के इस स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। लगभग 700 पुलिसकर्मी और वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में समारोह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। गृहमंत्री ने वीरता पदक भी प्रदान किए और शहीदों के परिजनों से मुलाकात की। कोबरा, आरएएफ, वैली क्वॉट और डॉग स्क्वॉड ने भी अपने विशेष कौशल का प्रदर्शन किया।
नीमच सीआरपीएफ की जन्मस्थली है। 27 जुलाई 1939 को यहां ब्रिटिश शासन के दौरान क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस की नींव रखी गई थी, जिसे बाद में सीआरपीएफ के नाम से जाना गया। स्वतंत्रता के बाद इसे औपचारिक रूप से नया नाम 28 दिसंबर 1949 को दिया गया।
सीआरपीएफ की 8 टुकड़ियों ने अनुशासित ढंग से परेड में भाग लिया, जिसमें जवानों के जोश और समर्पण की झलक साफ दिखाई दी। गृहमंत्री ने परेड कमांडरों से संवाद कर उनकी सराहना की और पूरे बल को देश की सेवा में समर्पण के लिए शुभकामनाएं दीं।
*#WATCH | Madhya Pradesh | At the 86th Central Reserve Police Force Day Celebration in Neemuch, Union Home Minister Amit Shah says, Whenever there is unrest in any part of the country, being the Home Minister, when I come to know that CRPF personnel are there, it relaxes me, and… pic.twitter.com/H4Jvv2mizW
— ANI (@ANI) April 17, 2025
पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में सिख समुदाय पर लक्षित हमला, विदेश सचिव का गंभीर आरोप
सबको युवा कप्तान चाहिए... रोहित शर्मा का संन्यास के बाद विवादित बयान!
विदेश सचिव का दावा: ऑपरेशन सिंदूर के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार, दशकों से आतंकवाद को बढ़ावा
जम्मू में पाकिस्तानी ड्रोन हमला, एयर डिफेंस सिस्टम ने किया नाकाम, कई इलाकों में ब्लैकआउट
भारत ने मार गिराया पाकिस्तान का F-16 फाइटर जेट, 8 मिसाइलें और 16 ड्रोन भी तबाह!
कौन है हाफिज अब्दुल रउफ, जिसकी तस्वीर ने खोली पाकिस्तान में आतंक के अड्डे की पोल?
जम्मू हवाई अड्डे पर ड्रोन हमले की कोशिश विफल, जम्मू-कश्मीर में ब्लैकआउट
जम्मू में ब्लैकआउट! पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए, सायरन से अलर्ट
धमाकों से दहला पाकिस्तान: लाहौर, कराची और कई शहरों में भीषण विस्फोट, सैन्य ठिकानों पर हमले
भारत के हमले में रावलपिंडी स्टेडियम तबाह, शाम में होना था मैच!