पाकिस्तान में गुरुवार की सुबह एक के बाद एक कई धमाकों से दहशत फैल गई. लाहौर के पुराने एयरपोर्ट के पास जोरदार धमाके हुए, जिनकी गूंज पूरे इलाके में सुनाई दी.
लाहौर में हुए धमाकों के कुछ ही घंटों बाद कराची, गुजरांवाला, घोटकी और चक्रवाल में भी जोरदार विस्फोटों की खबर सामने आई है.
पाकिस्तानी प्रशासन का कहना है कि इन सभी हमलों को ड्रोन के जरिए अंजाम दिया गया है. लगातार हो रहे इन हमलों से पूरे देश में दहशत का माहौल है, जबकि कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है.
पाकिस्तान के इंटर सर्विसेस पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा है कि 12 भारतीय ड्रोन ने 9 जगहों पर हमला किया है. इन जगहों में लाहौर, कराची, रावलपिंडी, गुजरांवाला, चकवाल, बहावलपुर, मियानो, छोर और अटक शामिल हैं.
हालांकि, चश्मदीदों का दावा है कि यह हमला मिसाइलों के ज़रिए किया गया, जिसने इलाके को दहला दिया. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाकों की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास की इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. हताहतों की सटीक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन नुकसान का दायरा काफी बड़ा बताया जा रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लाहौर में दो से तीन जोरदार धमाके हुए, जिनमें से कम से कम एक मिसाइल हमले जैसा प्रतीत होता है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद इसे पाकिस्तान पर हुआ दूसरा सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है, जिसने वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.
खबरों के अनुसार धमाकों के बाद सुरक्षा कारणों से लाहौर के पुराने एयरपोर्ट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. इस फैसले के चलते कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
एक वीडियो में एक शख्स को यह कहते सुना जा रहा है कि भारत ने हमला कर दिया है. लाहौर में हुए धमाकों के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. एहतियातन बम डिस्पोजल स्क्वॉड की गाड़ी मौके पर पहुंचाई गई है ताकि किसी संभावित विस्फोटक या साजिश को निष्क्रिय किया जा सके.
एक अन्य वीडियो में एक सैनिक को रेडी-स्टेडी-गो कहते सुना जा सकता है, जिसके बाद एक अन्य व्यक्ति कहता है, मिसाइल था, और पहला व्यक्ति जवाब देता है, हां, मिसाइल था. वीडियो में सायरन की आवाज भी सुनाई दे रही है.
जहां एक ओर पाकिस्तान सेना भारतीय सेना की कड़ी कार्रवाई से बुरी तरह घायल है, वहीं दूसरी ओर बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने उसे अंदर से झकझोर रखा है. BLA ने एक घातक हमले में पाक सेना की एक गाड़ी को निशाना बनाया, जिसमें कई सैनिकों की मौत हो गई.
पाकिस्तान में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने ऐहतियातन करतारपुर साहिब कॉरिडोर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर पहले से अनुमति पाए 491 श्रद्धालुओं को लौटाया गया है. यह निर्णय अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा और इसका उद्देश्य भारतवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.
Malir Shrafi, Karachi
— War & Gore (@Goreunit) May 8, 2025
Unmanned aerial vehicle hit a building deep inside Karachi.
Further details awaited pic.twitter.com/AyTufoufat
भारत-पाक तनाव: 24 हवाई अड्डे बंद, यात्रा के लिए नई एडवाइजरी जारी
सानिया मिर्ज़ा की शांति की अपील: पाकिस्तान पर कार्रवाई के बाद चौंकाने वाला रुख!
भारत सबसे पहले: अडानी, अंबानी, महिंद्रा ने सेना को दिया कड़ा संदेश, कहा - हम सब एकजुट
ऑपरेशन सिंदूर पर फवाद खान के बयान से भड़कीं रुपाली गांगुली
क्या पाकिस्तान आतंकवादी समूहों का समर्थन कर रहा है? अमेरिका ने दिया भारत का समर्थन करने वाला जवाब
कर्नल सोफिया कुरैशी की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी - हर हमले का भारत देगा मुंहतोड़ जवाब
जेएफ-17 लेकर आया पाकिस्तानी पायलट बना भारत का मेहमान , राजस्थान में हुआ भयंकर स्वागत
भारतीय सेना का करारा जवाब: पाकिस्तानी सैन्य चौकी तबाह, वीडियो जारी
भारत-पाक तनाव के बीच आईपीएल छोड़ेंगे विदेशी खिलाड़ी? संकेत मिले!
भारत के हमले से पाकिस्तान में खौफ, संसद में रोते हुए पूर्व मेजर बोले...