बीजापुर, छत्तीसगढ़: बस्तर संभाग को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में सुरक्षाबलों को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले के थाना उसूर, थाना जांगला और थाना नेलसनार क्षेत्र में विस्फोटकों के साथ 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो इनामी नक्सली भी शामिल हैं।
गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टिक, डेटोनेटर, बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर और जमीन खोदने के औजार बरामद किए गए हैं। थाना उसूर, थाना जांगला, थाना नेलसनार और कोबरा 205, 206, 210 वाहिनी ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
इसके अतिरिक्त, 15 अप्रैल को मोहला मानपुर अंबागढ़-चौकी जिला सहित बस्तर, कांकेर से लेकर महाराष्ट्र के सीमावर्ती एरिया में हथियार थामे 14 वर्षों तक लाल आतंक का साथ देने वाले कोतरी एरिया कमेटी के डिप्टी कमांडर रूपेश उर्फ सहदेव मंडावी ने आत्मसमर्पण कर दिया।
रूपेश ने आईजी दीपक झा और पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रयास से प्रभावित होकर हथियार छोड़े। वह बस्तर के माड इलाके से चलकर मोहला जिला मुख्यालय पहुंचा और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण किया। कमांडर रूपेश मंडावी पर 5 लाख का ईनाम घोषित था।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कप्तान यशपाल सिंह ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी टीम एवं केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल आईटीबीपी तथा जिला पुलिस बल के संयुक्त प्रयासों से चलाए जा रहे नक्सल ऑपरेशन और शासन की नई पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति योजना से प्रभावित होकर रूपेश ने आत्मसमर्पण किया। वह आरकेबी डिविजन के कोतरी एरिया कमेटी क्षेत्र में कार्यरत था।
*मोहला मानपुर- आरकेबी डिविजन के कोतरी एरिया कमेटी क्षेत्र में कार्यरत माओवादी संगठन के 5,00,000 के ईनामी नक्सली रूपेश मंडावी ने किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण. @MMACDistrict_CG #Chhattisgarh #CGNews #naxalfreebharat #Naxalism @CG_Police #NaxalSurrender pic.twitter.com/viRAV3SH56
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 15, 2025
मंदिर के भोंपू से शोर की शिकायत पर महिला वकील को बेरहमी से पीटा गया
मदद करने उतरा यात्री, खुद ही ट्रेन से छूटा!
तेजस्वी को लॉलीपॉप! महागठबंधन में एकता पर मांझी का तंज
भारत-अमेरिका रिश्तों पर सवाल: सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी सरकार से उम्मीद छोड़ने को कहा
तमन्ना भाटिया की ओडेला 2 दर्शकों को प्रभावित करने में विफल, मिली जुली प्रतिक्रिया
पाकिस्तानी सेना प्रमुख के हिन्दू-मुसलमान पर दिए बयान पर पाकिस्तान में ही उठे सवाल
युवराज सिंह के शिष्य अभिषेक शर्मा हुए रोहित शर्मा के दीवाने, बताया किसे करते हैं फॉलो!
पश्चिम बंगाल पर नसीहत! भारत ने बांग्लादेश को दिखाया आईना, कहा - पहले अपना घर देखो!
मैं भी मुसलमान हूं, वक्फ ने हमसे भी किया घपला : दाऊदी बोहरा समुदाय ने सुनाई PM मोदी को भिंडी बाजार घोटाले की कहानी
सीएसके में एक और झटका: चोटिल गुरजपनीत सिंह की जगह मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस की एंट्री!