IPL 2025 में एक रोबोट डॉग चर्चा का विषय बना हुआ है। खिलाड़ी, एक्सपर्ट्स और फैंस सभी इस अनोखे कुत्ते को देखकर हैरान हैं।
दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मजाक में इस रोबोट डॉग को जमीन पर लिटा देते हैं। यह रोबोट डॉग कई काम कर सकता है - यह चल सकता है, दौड़ सकता है, कूद सकता है और अपने पिछले पैरों पर खड़ा भी हो सकता है।
इस रोबोट डॉग पर एक कैमरा लगा है, जो खिलाड़ियों के वीडियो शूट करता है। LSG और CSK के मैच में यह फिर से सुर्खियों में आया, जब इसके कैमरे धोनी की तरफ घूमे। धोनी ने इसे उठाकर जमीन पर लिटा दिया, जिससे वो हिल नहीं पाया। यह दिखाता है कि 40 की उम्र पार करने के बावजूद धोनी का बचपना बरकरार है।
लेकिन इस रोबोट डॉग की खासियत क्या है? इस पर लगा कैमरा GoPro जैसे एक्शन कैमरे की क्वालिटी का है। इसने नेट सेशन्स को भी शूट किया है और यह हार्दिक पांड्या, डैनी मॉरिसन जैसे लोगों के पीछे-पीछे भी घूमा है।
ऐसा लगता है कि इसका इस्तेमाल बिहाइंड-द-सीन्स मोमेंट्स को कैप्चर करने के लिए किया जा रहा है। इससे फैंस को एक नया और पर्सनल अनुभव मिल पाता है। इसकी पोजिशन की वजह से ये ऐसे शॉट्स ले सकता है, जो आम कैमरा ऑपरेटर नहीं ले पाते हैं।
इस रोबोट डॉग के ऊपर कैमरे और सेंसर्स लगे हुए हैं, जो कई तरह के शॉट्स लेने में मदद करते हैं। यह ब्रॉडकास्टिंग टीम का हिस्सा है और इसे खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए भी देखा गया है। फिलहाल, धोनी के साथ इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
🤣🤣💛 pic.twitter.com/eGO5vemXUi
— Bhuvan 🦁 (@bhuvanChari007) April 14, 2025
अब IPL में टॉप पर पहुंचेगी CSK, टीम में होगी इस खूंखार बल्लेबाज की एंट्री!
बिना पलक झपकाए रोहित को निहारते रहे हेड, आखिर क्या था माजरा?
डेविड के अर्धशतक के बावजूद पंजाब के गेंदबाजों ने बेंगलुरु को 95 रन पर रोका
केसरी 2 देखकर स्तब्ध रह गए क्रिटिक्स, फिल्म के बाद उठे सवाल!
घर में खुद आग, दूसरे को नसीहत? बांग्लादेश को भारत का करारा जवाब!
IPL अंक तालिका में बड़ा उलटफेर: पंजाब किंग्स ने लगाई छलांग, बैंगलोर और गुजरात फिसले
ई साला कप लॉलीपॉप : कोहली के 1 रन पर आउट होने से फैंस हुए नाराज़, जमकर हुई ट्रोलिंग
कंपनी की पार्किंग में सरेआम युवती की हत्या, आरोपी चाकू के साथ घूमता रहा
PSL में कराची किंग्स के मालिक का विवादित बयान: बाबर आजम, विराट कोहली से भी आगे!
बुर्के में शराब तस्करी: महिला का भेष देख पुलिस भी हैरान, तुरंत हुई गिरफ़्तारी