पंजाब किंग्स (PBKS) की सह-मालकिन प्रीति जिंटा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत के बाद बेहद खुश नजर आईं. उन्होंने युजवेंद्र चहल को गले लगाकर जीत की बधाई दी.
मुल्लांपुर के यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब ने आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर सफलतापूर्वक बचाव किया.
इस रोमांचक मुकाबले में चहल ने चार विकेट झटकते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए KKR की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया.
केकेआर की टीम एक समय पर 78 गेंदों में सिर्फ 52 रन की जरूरत के साथ 8 विकेट हाथ में लिए खड़ी थी, लेकिन इसके बावजूद वह केवल 95 रन पर ढेर हो गई.
मैच के बाद टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा स्टैंड्स में ही उछल-उछल कर तालियां बजाती दिखीं. टीम के प्रदर्शन पर उनकी खुशी साफ दिख रही थी.
इसके बाद वे खुद मैदान पर आईं और चहल को गले लगाकर बधाई दी. यह भावुक क्षण कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस ने प्रीति और टीम के खिलाड़ियों के बीच इस आत्मीय संबंध की खूब सराहना की. उन्होंने टीम के अन्य खिलाड़ियों से भी मुलाकात की.
सेलीब्रेशन और टीम के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात करते समय प्रीति जिंटा रिकी पोंटिंग से मिलीं और उन्होंने ऐसा इशारा किया जैसे वे बता रहीं हों कि उनके हाथ कांप रहे थे. पोंटिंग ने भी उनके हाथ थामकर उन्हें बधाई दी. इसके बाद प्रीति टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ मुलाकात करने लगीं.
गौरतलब है कि इस सीजन के पहले पांच मैचों में चहल ने सिर्फ दो विकेट लिए थे और पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ उन्हें सिर्फ एक ओवर ही मिला था. लेकिन इस रोमांचक मुकाबले में चहल ने वापसी करते हुए चार विकेट झटकते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्हें शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.
प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद चहल ने जीत को टीम प्रयास बताया और अपनी आक्रामक गेंदबाजी सोच के बारे में भी बताया.
चहल ने कहा, यह टीम प्रयास है. हम पॉजिटिव रहना चाहते थे और सोचा था कि अगर पावरप्ले में 2-3 विकेट मिल गए तो हमारे लिए अच्छा रहेगा. जब मैंने पहली गेंद फेंकी तो वह टर्न हुई. श्रेयस (अय्यर) ने मुझसे पूछा कि क्या स्लिप चाहिए? हमने तय किया कि हमें आक्रामक खेलना है क्योंकि हमारे पास रन कम थे और जीतने का एक ही रास्ता था- विकेट लेना.
मैच की बात करें तो पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती के आगे उनकी पूरी टीम मात्र 111 रन पर ढेर हो गई.
हालांकि पंजाब को उसके गेंदबाजों ने वापसी करवाई. पंजाब के सभी गेंदबाजों को विकेट मिला. मार्को यानसेन ने 3 तो चहल ने अजिंक्य रहाणे, अंकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह और रामनदीप सिंह के विकेट चटकाए और KKR की पारी को पूरी तरह से उखाड़ दिया.
अब पंजाब किंग्स का अगला मुकाबला 18 अप्रैल, शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ होगा.
*Preity Zinta Is The Only Reason To Support This Team 🫶❤️🔥#PBKSvKKR pic.twitter.com/QrGw0y0Pe0
— THaLa (@7_MSDthala) April 15, 2025
दिल्ली में फिर पलटा मौसम, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश
तमन्ना भाटिया की ओडेला 2 दर्शकों को प्रभावित करने में विफल, मिली जुली प्रतिक्रिया
बॉलर बाहर, बेबी AB अंदर: CSK में बड़ा बदलाव, IPL 2025 में एक खिलाड़ी का सफर खत्म
लेडी डॉन जिकरा: कौन है ये गैंगस्टर से जुड़ी महिला, जो बनाना चाहती थी अपना गिरोह, और फिर हुई गिरफ़्तार
मध्य प्रदेश में सनसनी: नाबालिग पत्नी ने बीयर की बोतल से की पति की हत्या, प्रेमी को वीडियो कॉल पर दिखाई लाश!
बारिश से बाधित मैच में पंजाब किंग्स ने RCB को हराया, अंक तालिका में दूसरा स्थान
15 वर्षीय छात्र से संबंध बनाने वाली शिक्षिका का दावा: मैं खूबसूरत हूं, इसलिए...
मौत को छूकर लौटी महिला: तेज़ रफ़्तार ट्रेन गुज़री ऊपर से, हुआ चमत्कार!
राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, 18 करोड़ का खिलाड़ी लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से हो सकता है बाहर
दिल्ली में बारिश की भविष्यवाणी: गर्मी से राहत की उम्मीद!