फरीदाबाद: प्रेम संबंध में तनाव तब एक भयानक मोड़ पर पहुँच गया जब एक महिला ने शादी से इनकारने पर अपने प्रेमी के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं।
महिला ने प्रेमी को पैसे लौटाने के बहाने अपने घर बुलाया और फिर अपने भाई और एक दोस्त की मदद से उसकी बेरहमी से पिटाई करवाई। हमले में युवक के हाथ-पैर में 13 फ्रैक्चर हो गए।
पीड़ित युवक गुलशन फरीदाबाद के सारन थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहता है और सेक्टर 24 स्थित एक कारखाने में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। उसकी शादी 2015 में हुई थी और वह तीन बच्चों का पिता है।
गुलशन ने पुलिस को बताया कि 2019 में उसकी मुलाकात एनआईटी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला से हुई, जो खुद भी शादीशुदा है और अपने पति से नौ वर्षों से अलग रह रही है। महिला का तलाक का मामला अदालत में चल रहा है। उसकी एक 10 साल की बेटी भी है।
गुलशन के अनुसार, महिला उस पर बार-बार शादी करने का दबाव बना रही थी, जबकि वह पहले से ही शादीशुदा था। गुलशन ने महिला को कुछ पैसे उधार भी दिए थे और वह उन्हें वापस मांग रहा था।
29 मार्च को महिला ने उसे फोन करके घर बुलाया और कहा कि वह पैसे वापस करना चाहती है। लेकिन जब गुलशन घर पहुंचा, तो महिला के भाई किशन और उसके दोस्त अमन पहले से ही वहां मौजूद थे। उन्होंने गुलशन को बुरी तरह पीटा।
हमले में गुलशन के हाथ-पैर में कुल 13 फ्रैक्चर आए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद गुलशन को बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत को देखते हुए, उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां वह 15 दिनों तक इलाज कराता रहा।
पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किशन और अमन को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गुलशन उनकी बहन को परेशान कर रहा था, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया और तीन दिन की रिमांड पर लिया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।
*हरियाणा : फरीदाबाद में बॉयफ्रेंड गुलशन बजरंगी ने शादी से मना किया तो गर्लफ्रेंड ने उसके हाथ–पैर तुड़वा दिए। 13 जगह फ्रैक्चर आए हैं। 17 दिन से हॉस्पिटल में भर्ती है।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 15, 2025
गर्लफ्रेंड तलाकशुदा है और बॉयफ्रेंड 3 बच्चों का बाप है। पुलिस ने FIR दर्ज की। pic.twitter.com/N7Rbtf03o6
रील बनाने के चक्कर में गंगा में बही युवती, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो!
दरवाजा खुलते ही सामने खड़ा था खूंखार बाघ, अटक गईं सांसें!
अपने अल्पसंख्यकों की हालत देखो... : वक्फ कानून पर पाक को भारत की खरी-खरी
राजस्थान कांग्रेस में कलह: दो विधायकों की ग़ैरमौजूदगी पर डोटासरा का हमला, स्लीपर सेल खत्म करने की चेतावनी
वक्फ एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले मौलाना की धमकी: पूरे भारत को ठप कर देंगे
KKR की हार पर फूटा कप्तान का गुस्सा, रहाणे-अय्यर की चैट हुई लीक !
वक्फ संशोधन एक्ट पर हिंसा: CJI ने जताई चिंता, धैर्य रखने का सुझाव
धूल भरी आंधी: खाड़ी देशों में जीवन अस्त-व्यस्त, घरों में कैद हुए नागरिक
रमनदीप सिंह का हैरतअंगेज कैच, श्रेयस अय्यर हुए शून्य पर आउट!
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025: परिणाम से पहले सचिव ने छात्रों को किया अलर्ट, गलती करने पर होगा पछतावा