सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की हो, लेकिन दर्शकों ने इसे नकार दिया। फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई और सलमान के प्रशंसक उन्हें बेहतर स्क्रिप्ट चुनने की सलाह देने लगे।
हाल ही में, अक्षय कुमार ने सिकंदर की असफलता पर बात की और सलमान खान का समर्थन करते हुए कहा कि टाइगर ज़िंदा है और हमेशा रहेगा।
अक्षय कुमार अपनी फिल्म केसरी 2 का प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन के दौरान हिंदुस्तान टाइम्स के एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि सलमान खान की सिकंदर के न चलने पर वो क्या कहना चाहेंगे।
अक्षय ने जवाब दिया, देखिए, ये गलत बात है। ऐसा हो ही नहीं सकता। टाइगर, ज़िंदा है और हमेशा रहेगा। सलमान एक ऐसी नस्ल का टाइगर है जो ज़िंदगी में कभी मर नहीं सकता है। वो मेरा दोस्त है और हम सब उसके साथ हैं।
कुछ दिनों पहले, सलमान खान ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के सिलेक्टिव सपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी थी। बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में सलमान ने कहा कि उन्हें भी सपोर्ट चाहिए।
सलमान से पूछा गया कि वो हमेशा अपने दोस्तों और साथी कलाकारों की फिल्मों को प्रमोट करते हैं, लेकिन उनकी फिल्मों को फिल्म इंडस्ट्री से ज्यादा सपोर्ट नहीं मिलता। सिकंदर पर भी पूरा बॉलीवुड चुप है। जब सलमान से इसके पीछे की वजह पूछी गई, तो उन्होंने कहा, उनको ऐसा लगता होगा कि ज़रूरत नहीं पड़ती मुझे। मगर सबको ज़रूरत पड़ती है।
इंडस्ट्री से सलमान को सपोर्ट न मिलने की बात पर सनी देओल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। सनी देओल ने कहा था, हर आदमी का अपना-अपना ढंग होता है। हर आदमी चाहता है कि उसके बारे में कोई अच्छा बोले और उसकी फिल्में चलें। अच्छा बोलने में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन कभी-कभी कुछ चीजें हो जाती हैं, जहां एक-दूसरे को लेकर गलतफहमी हो जाती है। लेकिन कोई किसी के बारे में नेगेटिव नहीं सोचता है। सलमान सबके लिए हमेशा बहुत सपोर्टिव रहे हैं। इंडस्ट्री में बाकी सब भी सलमान के लिए सपोर्टिव हैं। ये गिव एंड टेक वाली चीज़ है।
सलमान खान की सिकंदर से खुद सलमान ने जो उम्मीद की थी, वो पूरी नहीं हुई। एआर मुरुगादास के निर्देशन में बनी ये फिल्म सलमान के स्टारडम के साथ न्याय नहीं कर पाई।
सलमान जल्द ही संजय दत्त के साथ एक फुल टू एक्शन-मसाला फिल्म में दिखाई देने वाले हैं, जिसकी घोषणा हो चुकी है। इसके अलावा, वो किक 2 और साउथ के एक बड़े डायरेक्टर के साथ भी फिल्म कर सकते हैं।
#HTCity caught up with actor #AkshayKumar at a special screening of #KesariChapter2 in Delhi today and asked him about Salman Khan’s film #Sikandar, among other big films of late, not working at the box office. Here’s what he told us exclusively.@akshaykumar @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/kacZTCe867
— HT City (@htcity) April 15, 2025
PBKS vs KKR मैच में सुनील नरेन पर चीटिंग का शक, अंपायर ने रंगे हाथों पकड़ा, वीडियो वायरल!
चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने पंजाब की जीत पर लुटाया प्यार!
गुरुग्राम में सनसनी: मैं वेंटिलेटर पर थी और वो मेरे प्राइवेट पार्ट्स छू रहा था - एयर होस्टेस से रेप!
टाइगर ज़िंदा है और हमेशा रहेगा : सिकंदर के फ्लॉप होने पर सलमान खान का अक्षय कुमार ने किया समर्थन
जीत की खुशी में झूमी प्रीति जिंटा, डर के मारे कांप रही थीं पहले!
क्या ममता बंगाल को बांग्लादेश और राहुल-तेजस्वी बिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं?
पंजाब के गेंदबाजों का कहर! 95 रनों पर ढेर डिफेंडिंग चैंपियन, IPL इतिहास का सबसे छोटा लक्ष्य हुआ डिफेंड
रील बनाने की सनक ले डूबी जान: गंगा में डूबी महिला, बच्ची चीखती रही मम्मी-मम्मी
आईपीएल में फ्रेंचाइजियों के बीच हिंसक झड़प! जिंदल पर फेंका गया बम
जवान, पुष्पा, केजीएफ भी पीछे! रजनीकांत की कूली में दिखेंगे भारत के ये धांसू सुपरस्टार!