प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्फ संपत्तियों पर दिए गए एक बयान को लेकर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. हरियाणा में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि अगर वक्फ संपत्तियों का सही इस्तेमाल हुआ होता तो मुस्लिम नौजवानों को पंचर बनाने की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने इस स्थिति के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और वक्फ के नाम पर गरीबों के साथ लूट होने की बात कही.
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार करते हुए सवाल किया कि पिछले 11 सालों में उन्होंने गरीब हिंदुओं और मुसलमानों के लिए क्या किया है. उन्होंने कहा कि 33% भारतीय बिना नौकरी और बेहतर शिक्षा के जीवन यापन कर रहे हैं. ओवैसी ने वक्फ कानून को कमजोर बताते हुए कहा कि वक्फ संपत्तियों के साथ जो हुआ, उसकी एक बड़ी वजह वक्फ कानून और प्रशासन का कमजोर होना है.
कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने भी पीएम मोदी के बयान पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि जिस प्रधानमंत्री ने युवाओं को पकौड़ा तलने की सलाह दी थी, आज वह पंचर पर मजाक उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं को पंक्चर बनाने या पकौड़ा तलने के लायक भी नहीं छोड़ा है. प्रतापगढ़ी ने कहा कि इस देश का मुसलमान सिर्फ पंक्चर नहीं बनाता, बल्कि वह देश की अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि मुसलमान पंचर बनाते हैं जैसी भाषा का इस्तेमाल तो सोशल मीडिया के ट्रोल करते हैं, अगर प्रधानमंत्री इस तरह की सतही भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वह पद की गरिमा का अपमान कर रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आज़मी ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि मुसलमान पंचर बना रहा है इसलिए गरीब है, तो उनका सवाल है कि दक्षिण भारत के चार राज्यों में ही मंदिरों की 10 लाख एकड़ जमीन है और 10 राज्य अभी बाकी हैं. उन्होंने पूछा कि क्या इन जमीनों से गरीब हिंदुओं की हालत सुधर गई है? क्या गरीब हिंदू परेशान नहीं हैं?
*Waqf ka maalik koi insan nahi ho sakta balki Waqf ka Maalik Allah hai :- Barrister @asadowaisi #AsaduddinOwaisi #WaqfAmendmentBill #owaisi #WaqfBillAmendment #Waqf #IndiaAgainstWaqfBill #RejectWaqfBill pic.twitter.com/Nd1oT1a3FF
— AIMIM (@aimim_national) April 15, 2025
सुनील नरेन का बल्ला अंपायर की पकड़ में, मैदान पर उतरने से रोका!
सपा विधायक का विवादित बयान - भगवान श्राप देकर मुसलमानों को भस्म कर देते!
पश्चिम बंगाल हिंसा: मुसलमानों को किसी का मोहरा नहीं बनना चाहिए - सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
माही मैजिक! ऐसे किया अब्दुल समद को रन आउट, किसी ने सोचा भी नहीं था!
हंसी-खुशी शराब पियो, लंबी उम्र जियो? दादाजी का वायरल लॉजिक सुनकर चकरा जाएगा दिमाग!
अमित अंकल बोल कर गए हैं पापा बनेंगे सीएम : नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने तोड़ी चुप्पी
कांस्टेबल कार में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया, वीडियो वायरल होने पर निलंबित
प्राइवेट स्कूलों पर नकेल: मनमानी ड्रेस और किताबों पर लगाम!
ससुराल में मौज-मस्ती? मैक्सवेल फिर फ्लॉप, फैंस ने उड़ाया मजाक!
रोमांचक जीत के बाद पंजाब किंग्स टॉप 4 में, 6 टीमों का सफर लगभग खत्म!