महेंद्रगढ़ जिले के दोस्तपुर गांव में शहीद खुशीराम यादव की पत्नी प्रेम देवी के साथ हुई मारपीट का मामला गंभीर रूप लेता जा रहा है। 12 अप्रैल को दोपहर करीब डेढ़ बजे, प्रेम देवी अपने घर पर आराम कर रही थीं, तभी गांव के चार-पांच लोगों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया।
इस हमले में प्रेम देवी के पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। परिजनों का कहना है कि आरोपी पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके हैं, जिसकी शिकायत पुलिस में की जा चुकी है।
शहीद के बेटे ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर घर की दीवारें कूदकर अंदर आए और उसकी मां पर हमला कर दिया।
इस मामले को लेकर सोमवार को गांव में पंचायत हुई, जिसमें आसपास के गांवों - शहबाजपुर, दताल, अलीपुर आदि के लोग शामिल हुए। पंचायत में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई और पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
बाहर के गांवों से आए लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और गांव में बदमाशों के हौसले बुलंद होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने सही ढंग से कार्रवाई नहीं की, तो वे स्कूल के आगे लगे शहीद का नाम हटाने के लिए प्रशासन को ज्ञापन देंगे।
मौके पर मौजूद नांगल चौधरी थाना प्रभारी छतरपाल ने भविष्य में ऐसी घटना न होने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे समय-समय पर गांव में गश्त करते रहेंगे और ग्रामीणों से सहयोग की अपेक्षा करते हैं।
*हरियाणा के महेंद्रगढ़ में शहीद की विधवा पत्नी से घर में घुसकर मारपीट. पड़ोसी से चल रहा है विवाद.@police_haryana @cmohry @DefenceMinIndia pic.twitter.com/gVMRxLgMU0
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) April 15, 2025
मनमानी फीस वसूली पर दिल्ली CM का कड़ा एक्शन, स्कूल का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की चेतावनी!
आंद्रे रसेल का विकेट गिरा, खुशी से उछल पड़ीं प्रीति जिंटा, जीत के बाद खिलाड़ियों को लगाया गले
क्या ये मुमकिन है? 16 साल के लड़के ने दांतों से खींचा 1500 किलो का ट्रैक्टर!
संकट में विनोद कांबली के लिए मसीहा बने गावस्कर, हर महीने मिलेगी आर्थिक मदद!
बारिश का कहर: 5-6 दिन गरज-चमक के साथ छींटे, मौसम विभाग का अलर्ट
बिहार चुनाव: सीएम चेहरे पर सस्पेंस बरकरार, तेजस्वी ने कहा - हम तय कर लेंगे
किसानों के लिए एक ही पहचान: अब सभी योजनाओं का लाभ एक ही जगह!
धोनी ने पंत को बताया अपना सीक्रेट रनआउट फॉर्मूला! कैमरे में कैद हुई गुफ्तगू
सनी देओल की जाट का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, पांचवें दिन 47 करोड़ का आंकड़ा पार!
चीन की ज़बरदस्त चाल: अमेरिका की रणनीति हुई फेल, दुनिया में मची खलबली!