नोएडा इंजीनियर सुसाइड केस: गर्लफ्रेंड ईरम खान गिरफ्तार, पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे!
News Image

नोएडा में सेक्टर-27 के एक ओयो होटल में इंजीनियर उमेश की आत्महत्या के मामले में बड़ा मोड़ आया है। पुलिस ने उमेश की गर्लफ्रेंड ईरम खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना सेक्टर-20 में ईरम खान और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी, जिसमें दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

बताया जा रहा है कि इंजीनियर उमेश, एक डेटिंग ऐप के जरिए ईरम खान से मिला था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उमेश शादीशुदा था और उसका अपनी पत्नी से वैवाहिक विवाद चल रहा था, साथ ही तलाक का केस भी फाइल किया गया था।

कृषिकांत नाम के व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी कि हाथरस निवासी संतोष और मथुरा निवासी ईरम खान, उसके सॉफ्टवेयर इंजीनियर भाई उमेश कुमार सिंह को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। इसी प्रताड़ना के कारण उसके भाई ने 10 अप्रैल को सेक्टर-27 के एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शिकायत के अनुसार, आत्महत्या के समय ईरम भी होटल में मौजूद थी।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि ईरम और संतोष ने उमेश से लगभग 30 लाख रुपये लिए थे। जब भी उमेश अपने पैसे वापस मांगता था, तो दोनों उसे प्रताड़ित और ब्लैकमेल करते थे। बताया जा रहा है कि ईरम और उमेश पिछले दो सालों से सहमति संबंध में रह रहे थे। घटना वाले दिन दोनों अपने कुत्ते का इलाज कराने नोएडा आए थे। कुत्ते के इलाज को लेकर ही दोनों के बीच विवाद हुआ था।

जांच में यह भी पता चला है कि उमेश शादीशुदा था और उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था जिसके कारण वे अलग-अलग रह रहे थे। दो साल पहले मथुरा की रहने वाली ईरम से उसकी नजदीकी बढ़ी थी और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए थे।

पूछताछ में गर्लफ्रेंड ईरम ने पुलिस को बताया कि वे दोनों अपने कुत्ते के साथ होटल आए थे। कुत्ते के इलाज को लेकर उमेश और उसके बीच बहस हुई। कुछ समय बाद ही उमेश ने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

धोनी ने रोबोट डॉग को लिटा दिया जमीन पर, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ वीडियो!

Story 1

जगन्नाथ मंदिर पर चील का हमला, ध्वज लेकर उड़ा! अनहोनी की आशंका से दहशत

Story 1

आदिवासी बेटी से दरिंदगी: मां रोती रही, पिता गिड़गिड़ाता रहा, पुलिस ने झाड़ा पल्ला!

Story 1

आंद्रे रसेल का विकेट गिरा, खुशी से उछल पड़ीं प्रीति जिंटा, जीत के बाद खिलाड़ियों को लगाया गले

Story 1

रहाणे की एक चूक से डूबी KKR, रघुवंशी भी रहे गुनहगार! जीता मैच हारी केकेआर

Story 1

सुनील नरेन का बल्ला अंपायर की पकड़ में, मैदान पर उतरने से रोका!

Story 1

धोनी का रहस्य: विकेट देखा, मार दिया... अनोखे नो लुक रन आउट का खुलासा!

Story 1

IPL 2025 के बीच श्रेयस अय्यर पर ICC की मेहरबानी, प्लेयर ऑफ द मंथ से सम्मानित!

Story 1

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के होटल में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी का माहौल

Story 1

रमनदीप सिंह का करिश्मा! बैक टू बैक अद्भुत कैच, देखकर सब रह गए दंग