कौशांबी में समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता इंद्रजीत सरोज के बयानों ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। मंदिरों की ताकत और देवी-देवताओं पर दिए गए उनके बयान से विवाद खड़ा हो गया है।
आंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में इंद्रजीत सरोज ने कहा कि अगर भारत के मंदिरों में ताकत होती, तो मोहम्मद बिन कासिम, महमूद ग़ज़नवी और मोहम्मद गौरी जैसे लुटेरे देश में नहीं आते। उन्होंने कहा कि ताकत सत्ता के मंदिर में होती है, जहां मुख्यमंत्री विराजमान हैं।
इतना ही नहीं, सरोज ने राम का नारा लगाने के बजाय जय भीम का नारा लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इसी नारे के कारण वे पांच बार विधायक और एक बार मंत्री बने हैं।
तुलसीदास पर भी उन्होंने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि तुलसीदास ने नीच जाति के लोगों के बारे में गलत बातें लिखीं, लेकिन अकबर के समय मुसलमानों के खिलाफ एक शब्द भी नहीं लिखा।
सरोज ने करणी सेना पर भी निशाना साधा और कहा कि वे समाजवादी नेताओं को गालियां देते हैं, लेकिन उन पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं होती। उन्होंने दलित समाज की बेटियों के मजबूरी में बिकने की बात भी कही, क्योंकि उनके माता-पिता के पास शादी कराने के पैसे नहीं हैं।
सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने भी कुछ दिन पहले राम और रामायण को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि राम के नाम पर दलितों और पिछड़ों के खिलाफ हिंसा की गई है। तुलसीदास ने ऐसी रामायण लिखी, जिससे दलितों और पिछड़ों की मानसिक गुलामी हुई।
भाजपा नेताओं ने इन बयानों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सपा नेताओं की सोच हिंदू विरोधी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की विचारधारा ही हिंदू धर्म को नीचा दिखाने की है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सपा नेताओं का ये बयान दलित और पिछड़े वर्ग को साधने की कोशिश है, लेकिन इसका असर धार्मिक ध्रुवीकरण में बदल सकता है। इस तरह के बयान आने वाले चुनावों में माहौल को ज़रूर प्रभावित कर सकते हैं।
अगर भारत के मंदिरों में ताकत होती तो मोहम्मद बिन कासिम, महमूद ग़ज़नवी और मोहम्मद गौरी जैसे लुटेरे देश में नहीं आते।
— Ravi Pratap Dubey 🇮🇳 (@ravipratapdubey) April 14, 2025
----------
सपा के राष्ट्रीय महासचिव व मंझनपुर से विधायक इंद्रजीत सरोज का बयान
counter-- 02.40 pic.twitter.com/4rOuP3lPhQ
अलीगढ़: होने वाले दामाद के साथ भागी सास, पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा!
क्या ममता बंगाल को बांग्लादेश और राहुल-तेजस्वी बिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं?
विकेट देखा तो मार दिया : धोनी के सुपर रन आउट पर मुस्कान, जहीर भी रह गए दंग, वीडियो वायरल
क्या टेस्ट क्रिकेट से विदा लेंगे रोहित शर्मा? कप्तान ने तोड़ी चुप्पी!
पाकिस्तानी बल्लेबाज फरहान ने रचा इतिहास, कोहली और गेल के रिकॉर्ड की बराबरी!
वॉर्नर के बाद धोनी के चेले ने पाकिस्तानी मीडिया की बंद की बोलती, PSL में IPL को बताया नंबर-1
चहल के चौसर में KKR चित, पंजाब ने पलटा हारा हुआ मैच!
मंदिर में महिला की टांगों की फोटो लेते हुए पकड़े गए बुजुर्ग, जमकर हुई खरी-खोटी!
नहीं थम रहा गोबर लेप विवाद: डीयू छात्रसंघ अध्यक्ष ने प्राचार्य के दफ्तर को पोता
धूल भरी आंधी: खाड़ी देशों में जीवन अस्त-व्यस्त, घरों में कैद हुए नागरिक