आईपीएल मैच में हार्दिक पंड्या का बल्ला क्यों चेक करने लगे अंपायर?
News Image

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को 12 रनों से हरा दिया. दिल्ली को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 193 रनों पर ही सिमट गई. दिल्ली कैपिटल्स की पांच मैचों में ये पहली हार थी, जबकि पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की छह मैचों में ये दूसरी जीत रही.

इस मुकाबले के दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला. सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या जब बल्लेबाजी के लिए उतरे, तो उनके बल्ले की जांच की गई. अंपायर यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि बल्ले का आकार टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक है या नहीं.

अंपायर ने इसके लिए एक गेज (gauge) का उपयोग किया. उन्होंने गेज को हार्दिक पंड्या के बल्ले पर चलाया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह बिना किसी परेशानी के बल्ले से गुजर जाए. इससे पहले, रविवार (13 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच हुए मैच के दौरान शिमरॉन हेटमायर और फिल साल्ट के बल्ले की भी जांच की गई थी.

आईपीएल की प्लेइंग कंडीशन्स के अनुसार, बल्ले का ब्लेड निम्नलिखित आयामों (dimensions) से अधिक नहीं होना चाहिए:

इसके अलावा बल्ला गेज से भी गुजरने में सक्षम होना चाहिए.

अक्सर हाईस्कोरिंग मैचों में अंपायर बल्ले की सावधानीपूर्वक जांच करते हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बल्लेबाज गेंदबाजों के खिलाफ अनुचित लाभ न उठा सकें. टी20 क्रिकेट में टीमें अब 200 प्लस टारगेट को आसानी से चेज करने लगी हैं. हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ 246 रनों का टारगेट चेज कर लिया था. यह टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे सफल रनचेज था.

बता दें कि क्रिकेट बैट के दो भाग होते हैं- एक हैंडल और एक ब्लेड. हैंडल मुख्य रूप से बेंत या लकड़ी का बना होना चाहिए. हैंडल का वह पार्ट जो ब्लेड से पूरी तरह बाहर होता है, उसे हैंडल का ऊपरी हिस्सा कहा जाता है. यह बल्ले को पकड़ने के लिए शाफ्ट (Shaft) के रूप में प्रयोग होता है. हैंडल के ऊपरी हिस्से को ग्रिप से ढंका जा सकता है. ब्लेड केवल लकड़ी का बना रहना चाहिए.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

बंगाल हिंसा: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का विवादित बयान, क्रिया की प्रतिक्रिया बताया

Story 1

लॉस एंजिल्स में दुनिया की पहली स्पर्म रेस , हाई-टेक कैमरों से रोमांच

Story 1

IPL 2025: मुंबई इंडियंस से मुकाबले से पहले चेन्नई को झटका, क्या धोनी भी होंगे गायकवाड़ की तरह बाहर?

Story 1

सुहागरात मना रहे थे दूल्हा-दुल्हन, कमरे में छिपा बैठा था एक और, देखते ही उड़े होश!

Story 1

रामजी लाल के बयान से मजबूर अखिलेश, सपाइयों को दी नसीहत - इतिहास से दूर रहो!

Story 1

बीएमसी चुनाव से पहले महाराष्ट्र में सियासी तूफान? क्या बीजेपी छोड़ उद्धव ठाकरे का हाथ थामेंगे कई नेता?

Story 1

IPL के बीच श्रेयस अय्यर को मिली बड़ी खुशखबरी, ICC ने किया सम्मानित

Story 1

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के होटल में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी का माहौल

Story 1

उड़ते पक्षी के पेट से निकली ईल मछली, देखकर लोग हुए हक्के-बक्के!

Story 1

कांस्टेबल कार में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया, वीडियो वायरल होने पर निलंबित