कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के वक्फ कानून पर दिए गए एक विवादित बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन पर तीखा पलटवार किया है। इमरान मसूद ने हैदराबाद में एक कार्यक्रम में वक्फ कानून को मुसलमानों के खिलाफ बताते हुए कहा था कि उनकी सरकार आने पर वे इसे एक घंटे में रद्द कर देंगे।
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने इमरान मसूद के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश में कभी भी मुल्ला राज नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि संवैधानिक प्रक्रिया में किसी भी कानून को बदलने के लिए समय लगता है और एक घंटे में बदलाव का कोई सवाल ही नहीं उठता।
शुक्ला ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मियां इमरान मसूद मुल्ला राज आने वाला नहीं है। इसलिए न नौ मन तेल होगा न इमरान मसूद नाचेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी कानून को हटाने के लिए संसदीय प्रक्रिया का पालन करना अनिवार्य है, जो मुल्ला राज में संभव नहीं है।
गौरतलब है कि इमरान मसूद ने हैदराबाद में ऑल इंडिया मुस्लिम मिल्ली काउंसिल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए वक्फ संशोधन अधिनियम की आलोचना की थी और इसे असंवैधानिक बताया था। उन्होंने कहा था कि जिस दिन आ जाएंगे उस दिन एक घंटे के अंदर निपटा देंगे। उन्होंने धार्मिक प्रथाओं को संरक्षित करने में वक्फ संपत्तियों के महत्व पर भी जोर दिया था।
मियां इमरान (मसूद) एक घंटे में वक़्फ़ क़ानून केवल मुल्ला राज में बदला जा सकता है . लोकतंत्र में क़ानून बदलने के लिए संसदीय प्रक्रिया है जिसमें समय लगता है. इस देश में मुल्ला राज आने से तो रहा . सो, न नौ मन तेल होगा , न मसूद नाच पायेगा !😎😎 pic.twitter.com/7ByCSeHgnK
— Prem Shukla -प्रेम शुक्ल (@PremShuklaBJP) April 13, 2025
क्या अमित शाह ने भी कहा, नीतीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री चेहरा? निशांत कुमार का चौंकाने वाला बयान!
IPL 2025 के बीच श्रेयस अय्यर पर ICC की मेहरबानी, प्लेयर ऑफ द मंथ से सम्मानित!
तुम बस रन आउट मत होना : सूर्या ने धोनी के डायलॉग से शिवम दुबे को छेड़ा
हम लखनऊ वाले बेवफा नहीं.. मगर माही हमारा प्यार : लखनऊ में पलटा पाला, इकाना स्टेडियम बना पीला समंदर!
क्या राजद और कांग्रेस में मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर बनेगी एक राय? खरगे के आवास पर राहुल और तेजस्वी की बैठक शुरू
सुनील गावस्कर बने विनोद कांबली के संकटमोचक , हर महीने देंगे ₹30,000 की सहायता
दिल्ली में श्रमिकों के लिए खुशखबरी! न्यूनतम मजदूरी में भारी इजाफा, 1 अप्रैल 2025 से लागू!
हर्षित राणा फोन में क्या देखते हैं? KKR खिलाड़ियों ने खोली पोल!
पाकिस्तान: पुलिसकर्मी ने खेत में महिला से बलात्कार किया, बचाने आए युवक पर चलाई गोली
नशे में धुत यात्री ने विमान में मचाया कोहराम, सीट बेल्ट से बांधने पर भी शांत नहीं हुआ