लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत मिलने और राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद वक्फ संशोधन बिल 2025 कानून बन गया है, लेकिन विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। भाजपा सरकार के इस बिल को थलापति विजय ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) पार्टी के अध्यक्ष और एक्टर थलापति विजय ने इस कानून को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
वक्फ (संशोधन) एक्ट 2025 को चुनौती देते हुए पहले से ही कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की जा चुकी हैं। एक्टर से पहले भी विपक्ष द्वारा याचिका दायर की गई है।
याचिका में दावा किया गया है कि यह कानून मुस्लिम समुदाय के साथ भेदभाव करता है और उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है। अब थलापति विजय भी इसमें कूद पड़े हैं और उन्होंने वक्फ संशोधन बिल 2025 को चुनौती देने का फैसला किया है।
थलापति विजय पहले से ही वक्फ (संशोधन) एक्ट 2025 के खिलाफ थे। उन्होंने इस बिल को मुस्लिम विरोधी बताया था।
विजय ने कहा था कि संसद के निचले सदन में पारित विधेयक ने एक बार फिर संविधान की गरिमा और धर्मनिरपेक्ष भारतीय लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों पर सवालिया निशान लगा दिया है।
उन्होंने अपनी पार्टी टीवीके की ओर से इस बिल को वापस लेने की मांग की। उन्होंने सरकार को चेतावनी भी दी कि अगर इस बिल को वापस नहीं लिया जाएगा तो उनकी पार्टी टीवीके मुस्लिम लोगों के साथ मिलकर वक्फ अधिकारों के कानूनी संघर्ष में हिस्सा लेगी।
थलापति विजय से पहले एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद और इमरान प्रतापगढ़ी, आप विधायक अमानतुल्लाह खान और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क जैसे नेता भी इस बिल के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं और कोर्ट में याचिका दायर कर चुके हैं।
थलापति विजय को आखिरी बार फिल्म लियो और गोट में देखा गया था। उनकी दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस और सिनेमाघरों में दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला था। इन फिल्मों के बाद वो थलापति 69 को लेकर चर्चा में हैं, माना जा रहा है कि ये उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है।
अभिनेता ने पिछले साल ही अपनी पार्टी टीवीके का ऐलान किया और राजनीति में एंट्री ली थी, जिसके बाद उन्हें लेकर लगातार कयास लगते रहे हैं कि वो एक्टिंग छोड़ देंगे।
थलापति 69 में थलापति विजय के साथ बॉबी देओल नजर आ सकते हैं।
*Tamilaga Vettri Kazhagam (TVK) party president and actor Vijay files plea in Supreme Court challenging the Waqf (Amendment) Act 2025.
— ANI (@ANI) April 13, 2025
(file pic) pic.twitter.com/dZxnQ4hT4M
14 साल का वनवास खत्म: PM मोदी ने पहनाए नंगे पैर रहने वाले रामपाल कश्यप को जूते
अखिलेश यादव की सपा फिर घेरे में, इंद्रजीत सरोज के बयान से मचा हड़कंप!
IPL 2025 के बीच श्रेयस अय्यर की चमकी किस्मत, ICC ने किया सम्मानित, रचा अनचाहा इतिहास!
3.8 फीट का दूल्हा, 3.6 फीट की दुल्हन: 10 दिन में प्यार, हरियाणा में अनोखी शादी!
सुहागरात मना रहे थे दूल्हा-दुल्हन, कमरे में छिपा बैठा था एक और, देखते ही उड़े होश!
बेंगलुरु: मस्जिद के बाहर बुर्का पहनी महिला को तालिबानी सजा, भीड़ ने डंडों से पीटा
गैस चूल्हे का ऐसा उपयोग! शख्स ने बनाया शावर, देख लोग हुए हैरान
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025: जल्द घोषित होंगे नतीजे, शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान
धोनी के रन आउट पर उथप्पा का विवादास्पद बयान: ये सिर्फ तुक्का था!
रमनदीप सिंह का करिश्मा! बैक टू बैक अद्भुत कैच, देखकर सब रह गए दंग