पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में 10 अप्रैल से शुरू हुआ हिंसक प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिंसा मुर्शिदाबाद, नॉर्थ 24 परगना, हुगली और मालदा जिलों में फैल चुकी है।
प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में आगजनी की है, घरों और दुकानों में तोड़फोड़ के बाद लूटपाट भी की गई।
इन घटनाओं में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
हालात को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने 1600 सुरक्षा बलों की तैनाती की है, जिनमें 300 BSF जवान भी शामिल हैं। कुल 21 कंपनियां हिंसाग्रस्त इलाकों में तैनात की गई हैं। इन क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और भारतीय दंड संहिता की धारा BNS 163 भी लागू कर दी गई है।
मुर्शिदाबाद के धुलियान इलाके से करीब 500 लोग पलायन कर चुके हैं। ये लोग नदी पार कर मालदा के वैष्णवनगर इलाके में एक स्कूल में शरण लिए हुए हैं।
पलायन करने वालों का आरोप है कि उनके घरों को निशाना बनाकर आगजनी और तोड़फोड़ की गई, यहां तक कि पीने के पानी में भी जहर मिलाया गया। ये लोग BSF की मदद से वहां से सुरक्षित निकले।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट किया कि वक्फ कानून राज्य में लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कानून केंद्र सरकार का है, इसलिए जवाब भी केंद्र को देना चाहिए। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर हालात की समीक्षा की और स्थिति को जल्द सामान्य करने के निर्देश दिए।
ADG (लॉ एंड ऑर्डर) जावेद शमीम ने बताया कि शनिवार की घटना की पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस की ओर से गोलीबारी नहीं की गई है, लेकिन BSF की ओर से गोली चलने की संभावना है। घायल लोगों की हालत अब स्थिर है।
राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने कहा कि वे लगातार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संपर्क में हैं और केंद्र सरकार भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है और राज्य पुलिस भी पूरी सक्रियता से सहयोग कर रही है।
एक स्थानीय विक्रेता ने कहा, हमें सुरक्षा चाहिए, और कुछ नहीं। हमारी दुकानों में तोड़फोड़ की गई... हम कहां जाएंगे, हमारे परिवार में बच्चे और महिलाएं हैं। वे हमारे घरों में घुसे और सब कुछ तोड़ दिया।
*#WATCH | Murshidabad | A local vendor says, We want security, nothing else. Our shops were vandalised... Where will we go, we have children and women in our families. They entered into our houses and vandalised everything. https://t.co/kcepFkVC7z pic.twitter.com/bKIqMYiwuL
— ANI (@ANI) April 13, 2025
रमनदीप सिंह का करिश्मा! बैक टू बैक अद्भुत कैच, देखकर सब रह गए दंग
वक्फ संपत्ति पर TMC नेताओं का कब्जा, इसलिए भड़का रहे हिंसा: बंगाल BJP चीफ सुकांत मजूमदार
अक्षय कुमार की केसरी 2 का पहला रिव्यू आया सामने, जानिए कैसी है कोर्ट रूम ड्रामा
नरेन की फिरकी या प्रियांश का क्लास? पंजाब किंग्स और केकेआर में किसका होगा दबदबा!
एलियन का बदला: UFO ने रूसी रेजिमेंट को पत्थर में बदला, CIA का सनसनीखेज खुलासा!
IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के होटल में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी का माहौल
रमनदीप का तूफानी कैच: पलटा मैच का रुख, हर कोई रह गया दंग!
मान गया बेटा: ठग को किशोरी ने ऐसे सिखाया सबक, वीडियो देख दंग रह गए लोग
14 साल बाद टूटा रामपाल का प्रण, PM मोदी ने खुद पहनाए जूते
धोनी-दुबे की जोड़ी पर सूर्यकुमार यादव ने छेड़ा मजेदार किस्सा, फैंस हुए लोटपोट!