पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने कुछ सीमावर्ती जिलों को अशांत क्षेत्र घोषित करने और वहां AFSPA (Armed Forces Special Powers Act) लागू करने की मांग की है।
महतो ने राज्य में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों और प्रशासनिक निष्क्रियता का आरोप लगाया है। उन्होंने 13 अप्रैल को लिखे पत्र में दावा किया कि मुर्शिदाबाद, मालदा, नदिया और दक्षिण 24 परगना जैसे जिलों में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हुई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के चलते राज्य प्रशासन इन घटनाओं को अनदेखा कर रहा है। उनका कहना है कि बंगाल में हिंदू समुदाय डरा हुआ और असहाय महसूस कर रहा है।
महतो ने मुर्शिदाबाद जिले का विशेष रूप से जिक्र करते हुए बताया कि वहां 86 से अधिक हिंदू घरों और दुकानों को या तो लूटा गया या नष्ट कर दिया गया। हरगोबिंदो दास नामक व्यक्ति व उनके बेटे की हत्या कर दी गई।
उन्होंने कहा कि ये घटनाएं अकेली नहीं हैं, बल्कि सीमावर्ती इलाकों में व्यापक असुरक्षा का माहौल है। वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर हुई हिंसा का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि हिंसक भीड़ ने हिंदुओं के घरों, सार्वजनिक संपत्तियों और पुलिस बलों पर हमला किया।
स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि कलकत्ता हाई कोर्ट को हस्तक्षेप कर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती का आदेश देना पड़ा।
1990 में कश्मीरी पंडितों के विस्थापन का हवाला देते हुए महतो ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो बंगाल में भी वैसी ही स्थिति पैदा हो सकती है।
उन्होंने आग्रह किया कि पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिलों में AFSPA लागू करने पर विचार किया जाए। इससे कानून-व्यवस्था बहाल करने, हिंसा रोकने और हिंदू समुदाय को यह भरोसा दिलाने में मदद मिलेगी कि वे अकेले नहीं हैं।
रानाघाट से भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने भी गृह मंत्री को पत्र लिखकर मुर्शिदाबाद में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने उच्च स्तरीय जांच और निगरानी समिति के गठन और संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती की अपील की है। साथ ही, अपराधियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया है।
*#WATCH | BJP Lok Sabha MP from West Bengal, Jyotirmay Singh Mahato, wrote to Union Home Minister Amit Shah, requesting that select border districts of West Bengal be declared disturbed areas under AFSPA.
— ANI (@ANI) April 13, 2025
Jyotirmay Singh Mahato says, For the last many days, a Jammu & Kashmir… pic.twitter.com/8f0fCbP8wq
अखिलेश का नीला गमछा, लाल टोपी: क्या बढ़ेगी बसपा, कांग्रेस और बीजेपी की मुश्किल?
तुम बस रन आउट मत होना : सूर्या ने धोनी के डायलॉग से शिवम दुबे को छेड़ा
कैलिफोर्निया में भूकंप के तेज झटके, मची अफरा-तफरी
IPL 2025: RCB के तूफानी बल्लेबाज को काव्या मारन ने अचानक खरीदा, 33 गेंदों में ठोके थे 88 रन
धोनी और दुबे का धमाका! CSK ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया
IPL 2025: हार के बाद ऋषभ पंत के लिए खुशखबरी, 11 करोड़ का खिलाड़ी जुड़ेगा लखनऊ से, जीत होगी पक्की!
कैटी पेरी सहित सभी महिला क्रू के साथ ब्लू ओरिजिन का ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन पूरा
धोनी की जीत के बाद गोयनका ने पंत को दिया सहारा, सीएसके से मुलाकात
क्या रोहित शर्मा फिर से संभालेंगे मुंबई इंडियंस की कमान?
मुंबई में पापा की परी का हंगामा: ट्रैफिक पुलिस को दिखाई धौंस, बीच सड़क पर काटा बवाल