मुंबई: महाराष्ट्र में आगामी बीएमसी चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। इस बीच, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने उद्धव ठाकरे गुट (UBT) को एक और बड़ा झटका दिया है। 13 अप्रैल को उद्धव ठाकरे गुट के तीन महत्वपूर्ण नेताओं ने शिंदे की शिवसेना का दामन थाम लिया, जिससे UBT में खलबली मच गई है।
UBT समूह की उपनेता एवं प्रवक्ता संजना घाडी और उनके पति, पूर्व नगरसेवक संजय घाडी, ने आज सार्वजनिक रूप से एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी ने उनका स्वागत किया और आगामी मनपा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के विस्तार में सक्रिय रहने का आह्वान किया।
संजना घाडी को पार्टी ने शिवसेना उपनेता एवं पार्टी प्रवक्ता की दोहरी जिम्मेदारी सौंपी है। वरिष्ठ नगरसेवक राम रेपाले की पहल पर हुए इस कार्यक्रम में विधान परिषद की उपसभापति डॉ. नीलम गोरहे, महिला नेता मीनाताई कांबली, सचिव संजय मोरे, पूर्व नगरसेविका राजुल पटेल, विभाग प्रमुख स्वप्निल टेम्भुलकर सहित कई शिवसेना पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, पूर्व नगरसेवक नाना अंबोले भी आज सार्वजनिक रूप से शिवसेना में शामिल हो गए। पार्टी ने उनका स्वागत किया और उनके भावी सामाजिक एवं राजनीतिक करियर के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्हें वर्ली-शिवडी विधानसभा समन्वयक भी नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर शिवसेना सचिव संजय मोरे, पूर्व वरिष्ठ नगरसेवक राम रेपाले और अन्य शिवसेना पदाधिकारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही उद्धव ठाकरे ने संजय घाडी को पार्टी प्रवक्ता बनाया था। संजना घाडी ने कई टीवी डिबेट में उद्धव ठाकरे का पक्ष भी रखा था। संजना घाडी का ठाकरे गुट को छोड़कर शिवसेना में शामिल होना उद्धव ठाकरे के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
खबरों के अनुसार, संजना घाडी कुछ समय से पार्टी से नाराज थीं। हाल ही में ठाकरे गुट ने प्रवक्ताओं की सूची जारी की थी, जिसमें पहले उनका नाम नहीं था, हालांकि बाद में उनका नाम जोड़ा गया। इस वजह से संजना घाडी पार्टी से काफी नाखुश थीं और उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया।
📍#मुंबई | उबाठा गटाच्या उपनेत्या व प्रवक्त्या सौ.संजना घाडी आणि त्यांचे पती माजी नगरसेवक संजय घाडी यांनी आज #शिवसेना पक्षात जाहीर प्रवेश केला. यावेळी त्यांचे पक्षात स्वागत करून आगामी महानगरपालिका निवडणुकांच्या दृष्टीने पक्षवाढीसाठी सक्रिय होण्याचे आवाहन केले.
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) April 13, 2025
यावेळी… pic.twitter.com/lE4SbXlPJW
पंजाब किंग्स को करारा झटका, स्टार गेंदबाज IPL 2025 से बाहर होने की कगार पर!
मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता बनर्जी का बयान: धर्म से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए
कैप्टन कूल का फूटा गुस्सा: धोनी ने टीम की लापरवाही पर दिखाया रौद्र रूप, वीडियो वायरल
बुमराह और नायर की मैदान पर हुई झड़प, रोहित ने दूर से लिया मज़ा!
दिल्ली-मुंबई मैच: मैदान पर चौके-छक्के, स्टेडियम में महिला ने युवक को पीटा
27 करोड़ मिलने के बाद पहला अर्धशतक, फिर भी ऋषभ पंत पर सवालों की बौछार!
अगर हम अलग-थलग होंगे तो नहीं जीत पाएंगे : मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता बनर्जी
टंकी के पास KISS: वायरल वीडियो से सोशल मीडिया पर तहलका, नैतिकता पर छिड़ी बहस!
रामपाल कश्यप: कौन हैं वो जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने खुद अपने हाथों से पहनाए जूते?
अलीगढ़: सास-दामाद फरार, पुलिस का फूलप्रूफ प्लान , मिली नई लोकेशन