मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में वक्फ एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद रविवार को भी अशांति जारी रही। ताजा खबरों के अनुसार, धुलियान में उपद्रवियों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर फायरिंग की, जिसमें दो बच्चों के घायल होने की सूचना है।
इसके अतिरिक्त, दो दुकानों में आगजनी की भी अपुष्ट खबरें हैं। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पहले से मौजूद बीएसएफ के 300 जवानों के अतिरिक्त, केंद्रीय बलों की पांच और कंपनियां भी तैनात की गई हैं।
पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार रविवार सुबह मुर्शिदाबाद पहुंचे और उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने हिंसा प्रभावित इलाकों का भी दौरा किया। पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में 150 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर को मुर्शिदाबाद में भीड़ ने वक्फ एक्ट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया था। पुलिस द्वारा राजमार्ग को खुलवाने की कोशिश के बाद हिंसा भड़क उठी। उपद्रवियों ने सूती और शमशेरगंज में दुकानों और घरों को निशाना बनाया। धुलियान और लालगोला में भी हिंसा की घटनाएं हुईं। उन्होंने पुलिस की गाड़ियों समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। हिंसा के दौरान एक पिता और पुत्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि 10 पुलिसकर्मी भी घायल हुए।
वहीं, पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि हिंसा के बाद धुलियान से 400 से अधिक हिंदू पलायन कर गए हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक कट्टरपंथियों के डर से मजबूर होकर लोग नदी पार कर मालदा के बैष्णबनगर में शरण लेने को विवश हुए हैं।
शनिवार को, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की घटनाओं पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि वक्फ एक्ट केंद्र सरकार द्वारा पारित किया गया है, इसलिए केंद्र सरकार से ही जवाब मांगा जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी सरकार राज्य में नया वक्फ एक्ट लागू नहीं होने देगी और जनता से शांति बनाए रखने की अपील की थी।
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शुभेंदु अधिकारी की याचिका पर इलाके में केंद्रीय बल तैनात करने का आदेश दिया था, जिसके बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र सरकार से इनकी मांग की थी। केंद्रीय गृह सचिव ने पश्चिम बंगाल के गृह सचिव और डीजीपी से बात की है और जरूरत पड़ने पर और सहायता देने की पेशकश की है। हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और प्रशासन स्थिति को सामान्य करने के लिए प्रयासरत है।
*More than 400 Hindus from Dhulian, Murshidabad driven by fear of religiously driven bigots were forced to flee across the river & take shelter at Par Lalpur High School, Deonapur-Sovapur GP, Baisnabnagar, Malda.
— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) April 13, 2025
Religious persecution in Bengal is real.
Appeasement politics of… pic.twitter.com/gZFuanOT4N
LSG पर CSK की जीत: डेब्यू में चमका सितारा, धोनी ने कहा - ये तो बस शुरुआत है!
14 साल तक नंगे पांव रहने वाले रामपाल को पीएम मोदी ने अपने हाथों से पहनाए जूते
27 करोड़ मिलने के बाद पहला अर्धशतक, फिर भी ऋषभ पंत पर सवालों की बौछार!
बिहार में अगले पांच दिनों तक आंधी-पानी और ठनके का कहर!
धोनी ने क्यों ठुकराया मैन ऑफ द मैच? असली हकदार बताकर जीता दिल!
धोनी रिव्यू सिस्टम: माही इज बैक , DRS ने उड़ाए पूरन के होश
मुजफ्फरनगर में शर्मनाक घटना: हिजाब हटाया, युवक से मारपीट, वीडियो वायरल
RCB की घर वापसी: विराट कोहली का देहाती अंदाज़ हुआ वायरल!
राजद विधायक शंभूनाथ यादव ने साड़ी बांटते समय महिलाओं से की बदसलूकी, वीडियो वायरल
हैदराबाद के फाइव स्टार होटल में अग्निकांड, आठ की मौत, IPL टीम भी मौजूद!