मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल में हिंसा के बाद तनावपूर्ण माहौल है। वक्फ कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन उग्र हो गए और हिंसा में बदल गए, जिसमें पिता-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हिंसा के बाद स्थानीय लोग डर के साये में जी रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने अपनी आपबीती सुनाई है। एक विक्रेता ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी दुकान तोड़ दी गई, मारपीट और लूटपाट की गई। उन्होंने कहा कि हमलावर चाकू-छुरी लेकर घरों में घुस रहे हैं और सब कुछ तोड़ रहे हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वो कहां जाएं।
एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि हर जगह अराजकता और गुंडागर्दी है। जब भी कोई जुलूस होता है या शुक्रवार को नमाज के बाद, आतंक फैलाया जाता है।
मनोज घोष नामक एक स्थानीय निवासी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने दुकानें जला दीं और घरों में तोड़फोड़ की। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका इरादा हिंदू लोगों को मारना-पीटना है। उन्होंने मांग की कि अगर हालात शांतिपूर्ण होने हैं, तो यहां BSF की स्थायी तैनाती होनी चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तोड़फोड़ होने के बाद पुलिस 4 घंटे तक नहीं आई, हालांकि पुलिस स्टेशन बहुत नजदीक है।
पश्चिम बंगाल से BJP के लोकसभा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सीमावर्ती जिलों में AFSPA लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर बार-बार होने वाले सांप्रदायिक हमलों के कारण पश्चिम बंगाल के चुनिंदा सीमावर्ती जिलों को AFSPA के तहत अशांत क्षेत्र घोषित किया जाए।
मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा है कि हिंसा के सिलसिले में अब तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। समसेरगंज, धुलियान और मुर्शिदाबाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
#WATCH | Murshidabad | A local vendor says, We want security, nothing else. Our shops were vandalised... Where will we go, we have children and women in our families. They entered into our houses and vandalised everything. https://t.co/kcepFkVC7z pic.twitter.com/bKIqMYiwuL
— ANI (@ANI) April 13, 2025
फोटोशूट के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन गिरे नदी में!
धोनी की कप्तानी में CSK की शानदार वापसी, लखनऊ को 5 विकेट से हराया!
पश्चिम बंगाल में पलायन: ममता के मंत्री का अजीब दावा, बंगाल से बंगाल में ही जा रहे लोग!
आगरा में बीच सड़क पर स्कूली लड़कियों से अश्लीलता, सीसीटीवी फुटेज से मचा हड़कंप
पाकिस्तानी स्पिनर का अजीब बॉलिंग एक्शन: एक और रिपोर्ट, बैन का खतरा
DRS में धोनी से हुई चूक, गेंदबाज की जिद ने बचाया!
RCB की घर वापसी: विराट कोहली का देहाती अंदाज़ हुआ वायरल!
आगरा में बीच सड़क पर हिंदू छात्राओं से अश्लीलता: सीसीटीवी फुटेज वायरल!
कैटी पेरी सहित सभी महिला क्रू के साथ ब्लू ओरिजिन का ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन पूरा
धोनी के खिलाफ जाकर गेंदबाज ने लिया रिव्यू, कैप्टन कूल हुए गलत साबित!