पंजाब किंग्स (PBKS) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने विपक्षी टीम की आक्रामक बल्लेबाज़ी और 246 रनों के विशाल लक्ष्य को जिस अंदाज़ में हासिल किया, उस पर हैरानी जताई. उन्होंने अपनी टीम की फील्डिंग और ओवर रोटेशन में हुई चूक को भी हार का कारण बताया.
इस मैच में अभिषेक शर्मा ने आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय द्वारा सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए शतक जड़ा. ट्रेविस हेड और अभिषेक की ट्रेविषेक जोड़ी ने मिलकर 246 रनों के लक्ष्य को महज 18.1 ओवर में ही पार कर लिया और हैदराबाद ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
मैच के बाद अय्यर ने कहा कि उन्होंने शानदार स्कोर खड़ा किया था. उन्हें इस बात पर हैरानी हो रही है कि एसआरएच ने 2 ओवर शेष रहते ही इसे हासिल कर लिया. उन्होंने माना कि पंजाब ने कुछ कैच छोड़े, लेकिन अभिषेक भाग्यशाली रहे और उन्होंने असाधारण प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने उम्मीद के मुताबिक गेंदबाजी नहीं की और उन्हें इसमें सुधार करने की जरूरत है. अय्यर ने अभिषेक और हेड की ओपनिंग साझेदारी को शानदार बताया और कहा कि उन्होंने पंजाब को ज्यादा मौके नहीं दिए.
अभिषेक शर्मा की किस्मत भी उनके साथ थी. पारी के तीसरे ओवर में यश ठाकुर ने उन्हें बाउंड्री लाइन पर कैच करा दिया था, लेकिन वह गेंद नो बॉल करार दी गई और उसके बाद उन्होंने अगली गेंद पर छक्का जड़ा. इस मैच में उन्हें चार जीवनदान मिले और उनके ऊंचे शॉट ऐसी जगह गिरे जहां फील्डर मौजूद नहीं थे.
पंजाब की किस्मत ने भी इस मैच में उनका साथ नहीं दिया. शुरुआत में ही गेंदबाज के चोटिल होने से गेंदबाजी के विकल्प कम हो गए. श्रेयस अय्यर ने कहा कि ओवर रोटेशन बेहतर हो सकता था. फर्ग्यूसन विकेट दिला सकते थे, लेकिन चोट लगना खेल का हिस्सा है.
मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए. प्रियांश आर्य (13 गेंद में 36) और प्रभसिमरन सिंह (23 गेंद में 42) ने तेज शुरुआत दी. अय्यर ने 36 गेंदों में 82 रन बनाए, जबकि स्टोइनिस ने 11 गेंद में नाबाद 34 रन जोड़े. अय्यर ने कहा कि उन्होंने और वढेरा ने 230 रन को अच्छा स्कोर समझा था, लेकिन ओस के कारण दूसरी पारी में मुश्किल हो गई. उन्होंने एसआरएच के सलामी बल्लेबाजों की बल्लेबाजी को लाजवाब बताया और अभिषेक की पारी को बेहतरीन पारियों में से एक करार दिया.
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 245/6 रन बनाए. एसआरएच की ओर से हर्षल पटेल ने 4/42 और ईशान मलिंगा ने 2/45 के आंकड़े दर्ज किए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएच की शुरुआत धमाकेदार रही. अभिषेक शर्मा (55 गेंदों में 141 रन, 14 चौके, 10 छक्के) और ट्रेविस हेड (37 गेंद में 66) ने 171 रनों की साझेदारी की. इसके बाद हेनरिक क्लासेन (21*) और ईशान किशन (9*) ने जीत की औपचारिकता पूरी की. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज़ है. इससे पहले पंजाब किंग्स ने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262 रन का पीछा कर रिकॉर्ड बनाया था.
*4, 6, CAUGHT but NO-BALL, 6 on Free-hit! 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 12, 2025
Stop watch you re doing because it s all happening in Hyderabad 🥶
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/HQTYFKNoGR
#IPLonJioStar 👉 #SRHvPBKS | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/vAEZNA65wD
सऊदी अरब के आसमान में मोदी के विमान को फाइटर जेट ने घेरा, जानिये क्या है माजरा!
शाही स्वागत: सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने किया पीएम मोदी का अभिनंदन!
निशिकांत दुबे पर अवमानना का खतरा: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, केस फाइल कीजिए
विंग कमांडर पर हमला मामले में नया मोड़: मारपीट का वीडियो आया सामने, पुलिस बोली- दोनों तरफ से!
लखनऊ में बारिश का खलल! बल्लेबाज या गेंदबाज, किसका होगा दबदबा?
PM मोदी की सुरक्षा में मुस्लिम देश ने उतारे लड़ाकू विमान, पाकिस्तान देखता रह गया
पतंजलि: कैसे स्वदेशी विजन भारत के उद्योग में ला रहा है क्रांति?
ससुर से हलाला, कई महीनों तक बनाए संबंध, शौहर की मां बनी मुस्लिम महिला!
बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा बनीं मां, अभिनेता पति विष्णु विशाल के घर आई नन्ही परी!
या हबीबी, या हबीबी बोलकर प्रिंस सलमान से मिलेंगे मोदी, ओवैसी का तंज