वाह शर्मा जी के बेटे! गुरु युवराज से लेकर तेंदुलकर तक, दिग्गजों ने शतकवीर अभिषेक को दी बधाई
News Image

आईपीएल 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ रिकॉर्ड चेज किया। हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स ने 246 रन के लक्ष्य को नौ गेंद रहते हासिल कर लिया।

इस जीत में अभिषेक शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 55 गेंद में 14 चौके और 10 छक्के की मदद से 141 रन की पारी खेली।

अभिषेक के शतक के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। फैंस से लेकर दिग्गज क्रिकेटर्स भी उनकी तारीफ कर रहे हैं।

अभिषेक के मेंटर युवराज सिंह से लेकर सचिन तेंदुलकर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा...कई क्रिकेटरों ने अभिषेक की पारी को शानदार बताया और उन्हें बधाई दी है।

युवराज ने सोशल मीडिया पर लिखा, वाह शर्मा जी के बेटे! 98 रन पर सिंगल फिर 99 रन पर सिंगल! इतनी परिपक्वता! शानदार पारी अभिषेक शर्मा। ट्रेविस हेड ने भी शानदार खेल दिखाया। इन ओपनर्स को साथ में देखना एक शानदार अनुभव है!

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, अभिषेक की हाथ की गति अविश्वसनीय है और जिस तरह से वह गेंद को मीलों दूर भेजने के लिए अपने हाथों को गेंद के नीचे ले जाते हैं, वह देखने लायक है। यह एक बेहतरीन पारी है। इसे जारी रखें!

सूर्यकुमार ने लिखा, रख विश्वास। उन्होंने सनराइजर्स की एक क्लिप भी शेयर की, जिसमें हैदराबाद के खिलाड़ियों ने अभिषेक की पारी को एक शब्द में बताया है।

अभिषेक की मां ने कहा, सबको खुशी है, पूरे हैदराबाद को खुशी है, मां को भी खुशी है कि हम मैच जीते हैं। थोड़ा स्टॉप लग गया था, लेकिन अब नहीं लगेगा।

सूर्यकुमार ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मां जी ने बोल दिया तो बोल दिया बस।

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी तिलक वर्मा ने भी अभिषेक की तस्वीर साझा की।

अभिषेक ने शतक लगाने के बाद एक पर्चा निकाला था, जिस पर लिखा था- यह शतक ऑरेंज आर्मी के लिए है। सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस को ऑरेंज आर्मी कहते हैं।

डेविड वॉर्नर, केन विलियम्सन, पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड के बाद अब अभिषेक शर्मा ने भी हैदराबाद के फैंस के मन में खास जगह बना ली है।

अभिषेक को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने मैच के बाद कहा, किसी भी खिलाड़ी के लिए उस फॉर्म से गुजरना आसान नहीं होता। टीम और कप्तान का खासतौर पर जिक्र करना चाहूंगा। उन्होंने बल्लेबाजों को बहुत आसान संदेश दिया था। हालांकि मैं अच्छा नहीं कर रहा था।

अभिषेक ने कहा, हेड के साथ बात हुई और यह हम दोनों के लिए एक खास दिन था। युवी पाजी (युवराज सिंह) का खास जिक्र करना चाहूंगा। मैं उनसे बात करता रहा हूं और सूर्यकुमार यादव को भी धन्यवाद। मैं उनके संपर्क में रहा हूं और वह मेरे लिए हमेशा खड़े रहे हैं।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

मुर्शिदाबाद में सांप्रदायिक हिंसा: जान बचाने के लिए नावों से पलायन कर रहे हिंदू परिवार

Story 1

बेंगलुरु में तेज रफ्तार टैंकर का कहर, ओवरटेक बना हादसे का कारण

Story 1

एपल चीन में ही क्यों बनवाता है आईफोन? टिम कुक ने बताई असली वजह

Story 1

हैदराबाद के पार्क हयात होटल में लगी भीषण आग, IPL टीम SRH को सुरक्षित निकाला गया

Story 1

आईसीसी महिला विश्व कप क्वालिफायर: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी!

Story 1

मुर्शिदाबाद में BSF पर पेट्रोल बम और ईंटों से हमला, हालात तनावपूर्ण

Story 1

14 साल बाद रामपाल कश्यप ने पहने जूते, PM मोदी ने खुद पहनाए

Story 1

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग, मरीजों को किया गया स्थानांतरित

Story 1

आंबेडकर जयंती पर राज ठाकरे का बड़ा बयान: मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने के तर्कों को बाबा साहेब ने दिया था करारा जवाब

Story 1

पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने विराट कोहली को किया इग्नोर , सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो