गुना, मध्य प्रदेश में शनिवार को हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान कर्नलगंज इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई. आरोप है कि मस्जिद के सामने डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद जुलूस पर पथराव किया गया.
पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके और जमकर नारेबाजी की. गुना के एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि पथराव में कुछ लोग घायल हुए हैं और उपद्रव करने वालों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को मौके पर भेजा गया. पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में किया. प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
बताया जा रहा है कि हनुमान जयंती का जुलूस कोल्हू पुरा से निकला था और रापटा व हाट रोड की ओर जा रहा था. शनिवार रात जब जुलूस कर्नलगंज मस्जिद के सामने पहुंचा, तो विवाद शुरू हो गया. आरोप है कि कहासुनी के दौरान दूसरे पक्ष की ओर से पत्थर फेंके गए.
जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने हनुमान चौक पर चक्काजाम भी किया और पथराव करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने देर रात आश्वासन दिया कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद माहौल शांत हुआ.
पुलिस ने इस मामले में 15-20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. गुना के कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और स्थिति नियंत्रण में है. फिलहाल, मौके पर पुलिस बल तैनात है.
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस प्रशासन स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए प्रयासरत है. हनुमान जयंती और अन्य हिंदू त्योहारों पर देश के कई हिस्सों में पहले भी पथराव की घटनाएं सामने आई हैं. इस बार गुना में असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की.
#TheBreakfastShow with @kittybehal10 | Security beefed up in Guna after a clash broke out during Hanuman Jayanti procession @Anurag_Dwary reports pic.twitter.com/8kCfMsipwo
— NDTV (@ndtv) April 13, 2025
LSG बनाम CSK: क्या लखनऊ की प्लेइंग 11 में होगी मैच विनर की एंट्री, किसका कटेगा पत्ता?
वक्फ कानून विरोध: बंगाल में पुलिस का लाठीचार्ज, लेफ्ट कार्यकर्ताओं पर बरसी लाठियां
कयामत का मंजर: आसमान से गिरी बिजली, कांप उठी रूह!
ऑनलाइन स्कैमर अपनी ही चाल में फंसा, लड़की की चतुराई देख बोला - मान गया मैं आपको बेटा!
22 साल और 25 फिल्में, फिर भी पहचान को तरसे एक्टर, अब जाट में छाए!
हमारे मंदिरों के आगे से ताजिये निकलते हैं, फिर भी... गुना में तनाव, VHP नेता बोले - हम जवाब देना भी जानते हैं
पाकिस्तानी स्पिनर का अजीब बॉलिंग एक्शन: एक और रिपोर्ट, बैन का खतरा
पवन कल्याण की पत्नी ने तिरुपति में मुंडवाया सिर, बेटे के लिए मांगी थी मन्नत पूरी!
आईपीएल मैच में हार्दिक पंड्या का बल्ला क्यों चेक करने लगे अंपायर?
दिल्ली-मुंबई मैच: मैदान पर चौके-छक्के, स्टेडियम में महिला ने युवक को पीटा