पंजाब किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में प्रचंड जीत दर्ज की, जो अब तक की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की तूफानी बल्लेबाजी ने हैदराबाद को ये मुकाम दिलाया।
मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 246 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। हैदराबाद ने इस लक्ष्य को 18.3 ओवर में 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 141 रन बनाए। वहीं, ट्रेविस हेड ने भी 37 गेंदों में 66 रन की शानदार पारी खेलकर अभिषेक का बखूबी साथ दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन 21 रन बनाकर नाबाद रहे।
पंजाब किंग्स की हार का मुख्य कारण उनकी लचर गेंदबाजी रही। उनके गेंदबाज हैदराबाद के खिलाफ 245 रनों के विशाल स्कोर को भी बचाने में नाकाम रहे। पंजाब किंग्स के सभी गेंदबाजों की इकोनॉमी 10 से ऊपर रही।
गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लिया, मार्को यान्सन ने 2 ओवर में 39 रन दिए, ग्लेन मैक्सवेल ने 3 ओवर में 40 रन लुटाए, युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 56 रन दिए, और शशांक सिंह ने 2 ओवर में 27 रन दिए। अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ही 1-1 विकेट ले पाए।
मैक्सवेल पर अय्यर का गुस्सा: इस बीच, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का एक गुस्से भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह गुस्सा ग्लेन मैक्सवेल के एक फैसले को लेकर है।
246 रनों का पीछा करते हुए हैदराबाद के खिलाफ मैक्सवेल पांचवां ओवर लेकर आए। ओवर की दूसरी गेंद ट्रेविस हेड खेल रहे थे, जो लेग स्टंप की ओर जा रही थी। अंपायर ने इसे वाइड करार दिया, जिस पर मैक्सवेल ने नाराजगी जताई और जल्दबाजी में डीआरएस लेने का इशारा किया।
इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर की एंट्री हुई। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल के डीआरएस लेने के फैसले पर अपना गुस्सा जाहिर किया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह डीआरएस लेने के फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे और मैक्सवेल पर गुस्सा करते हुए कहते हैं, कोई मुझसे भी पूछ लो। अय्यर का यह गुस्से भरा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के लिए श्रेयस अय्यर और मार्कस स्टाइनिस ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। श्रेयस अय्यर ने मात्र 36 गेंदों में 82 रन बनाए। प्रियांश आर्य और विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने टीम को 66 रन की मजबूत शुरुआत दी। प्रियांश ने 36 तो प्रभसिमरन ने 42 रन बनाए। अंत में मार्कस स्टाइनिस ने 309 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों पर 34 रन की विस्फोटक पारी खेली। नेहाल वढेरा ने 27 रन बनाए।
Here the clip of Angry shreyas Iyer 🥶🥶#SRHvPBKS #SRHvsPBKS pic.twitter.com/YlI6as5b8d https://t.co/VNnOQEpMwE
— 𝓟𝓻𝓲𝓷𝓬𝓮 🥂 (@whyy__prince) April 12, 2025
हजारीबाग में धार्मिक जुलूस पर पथराव, तनावपूर्ण माहौल, पुलिस तैनात
DC vs MI मैच में फैंस का बवाल, महिला ने बरसाए थप्पड़!
बीजेपी विधायक ने कराई किसानों को 5-स्टार होटल में दावत, वजह जानकर होंगे हैरान!
पत्नी के सामने ही दूसरी महिला ने पकड़ा पति का प्राइवेट पार्ट, मचा हड़कंप!
2 लीटर पेट्रोल में दुश्मन का ड्रोन और मिसाइलें स्वाहा! भारत के हाथ लगी स्टार वॉर जैसी ताकत
मुर्शिदाबाद हिंसा: क्या ममता सरकार का झुकाव पीड़ितों के बजाय हमलावरों की ओर है?
उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग का 5 दिन का अपडेट
बांग्लादेशी पासपोर्ट पर फिर लिखा जाएगा इज़राइल को छोड़कर सभी देशों के लिए वैध !
टोल प्लाजा पर महिला का तांडव, कर्मचारी को जड़े ताबड़तोड़ थप्पड़!
आईसीसी महिला विश्व कप क्वालिफायर: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी!