ओलंपियन और पूर्व रेसलर विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार की ओर से 4 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के तहत एक प्लॉट दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विनेश फोगाट के सम्मान में कोई कमी नहीं आएगी. यह कोई राजनीति का विषय नहीं है.
विनेश फोगाट का मामला अंतर्राष्ट्रीय स्तर का था और हमने उस समय भी कहा था कि विनेश हमारी बेटी है, हम उसके सम्मान को कम नहीं होने देंगे. वह हमारी हीरो है और हम उसके सम्मान को बरकरार रखेंगे. विनेश डिमोरेलाइज न हो इसके लिए सरकार उसके साथ खड़ी है.
सीएम सैनी ने कहा कि हम उसको सम्मान देंगे. आज विनेश फोगाट विधायक हैं. हमने उनसे पूछा है कि उसमें की चीजें होती हैं आपको क्या चाहिए, जो भी वह लेना चाहें हम उन्हें देने को तैयार हैं.
हरियाणा सरकार में मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी जो वादा करते हैं, वह पूरा करते हैं.
विनेश फोगाट को सरकार की तरफ से सरकारी नौकरी का भी ऑफर दिया गया था लेकिन, उन्होंने नगद पुरस्कार और प्लॉट का ऑप्शन चुना.
मंत्री ने कहा कि हरियाणा के युवा खेल में आगे आ रहे हैं और सरकार की ओर से उन्हें लगातार प्रोत्साहित भी किया जा रहा है. 2036 में भारत ओलंपिक की मेजबानी करेगा. हरियाणा के युवाओं को 36 मेडल लाने का टारगेट दिया गया है.
पुरस्कार मिलने के ऐलान पर विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, खिलाड़ी की मेहनत को सम्मान मिले, यही असली जीत है. मुझे जनता ने बहुत कुछ दिया है. प्यार, सम्मान, विश्वास, हिम्मत और हौंसला. अब वक्त है इस सबका ऋण चुकाने का. एक जनप्रतिनिधि होने के नाते और जिस संघर्ष का मैं हिस्सा रही हूँ, उसे देखते हुए मेरी जिम्मेदारियां अब सिर्फ एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि उन हज़ारों सपनों की हैं जो खेल के जरिए एक सुरक्षित वातावरण में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं.
विनेश फोगाट को इनाम देना राजनीति का विषय नहीं है। विनेश फोगाट हमारे लिए हीरो हैं। उनके सम्मान में कोई कमी नहीं रहने देंगे। pic.twitter.com/ChrNvyzqiL
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) April 12, 2025
अभिषेक शर्मा बने करोड़पति! पंजाब किंग्स के खिलाफ तूफानी शतक से खुली किस्मत
शतक जड़कर भी रिजवान की मेहनत बेकार, कराची किंग्स ने रचा इतिहास!
एल्विश यादव क्या दे रहे हैं खतरों के खिलाड़ी का संकेत? वायरल वीडियो से उठी अटकलें!
गेंदबाज की गलती से शर्मसार हुईं प्रीति जिंटा, अभिषेक शर्मा ने मचाया कोहराम!
मुर्शिदाबाद में बीएसएफ का मोर्चा, 12 और गिरफ्तार, जानिए क्या हैं अब हालात
IPL 2025: 5-5 जीत वाली टीमें बेहाल, मुंबई और चेन्नई फिसड्डी!
गली में प्यार का इजहार: लड़के ने लड़की को गोद में उठाया, फिर ऊपर से आई चप्पल!
हनुमान जयंती जुलूस पर पथराव: गुना में तनाव, डीजे बजाने को लेकर विवाद
हाईवे पर कार में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ाया पुलिस कांस्टेबल, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड
पति ने किया बेवजह झगड़ा, पत्नी ने गुस्से में छत से फेंका!