लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) भले ही गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मुकाबला जीत गई, लेकिन कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. मिचेल मार्श की अनुपस्थिति में पंत ने एडेन मार्करम के साथ ओपनिंग की, लेकिन यह प्रयोग भी विफल रहा.
27 वर्षीय पंत 18 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हो गए. प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर उन्होंने कवर्स के ऊपर से शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद ऊपरी किनारे पर लगकर थर्ड मैन पर खड़े वाशिंगटन सुंदर के हाथों में चली गई.
पंत को पारी के तीसरे ओवर में जीवनदान भी मिला था, जब मोहम्मद सिराज की गेंद पर जोस बटलर उनका कैच नहीं लपक पाए. हालांकि, पंत क्रीज पर सहज नहीं दिखे और एडेन मार्करम को ही पावरप्ले में ज्यादातर रन बनाने पड़े. पंत की पारी में चार चौके शामिल थे, लेकिन कई डॉट बॉल ने उनकी पारी को और खराब कर दिया.
आईपीएल 2025 में पंत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. छह मैचों में उन्होंने 8 की औसत और 80 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 40 रन बनाए हैं. इन पारियों में उनका स्कोर 0, 15, 2, 2 और 21 रहा है.
यह पहली बार है जब पंत 2022 के बाद सभी टी20 फॉर्मेट में ओपनिंग कर रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के लिए ओपनिंग की थी.
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले पंत ने सभी टी20 मैचों में 21 बार ओपनिंग की है, जिसमें उन्होंने 32.20 की औसत और 162.21 की स्ट्राइक रेट से 644 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है.
LSG और GT के बीच हुए मुकाबले में LSG ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. शुभमन गिल और साई सुदर्शन के अर्धशतकों की बदौलत GT ने 20 ओवर में 180/6 का स्कोर बनाया. LSG के लिए शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए.
जवाब में LSG के बल्लेबाजों ने आखिरी ओवर में 6 विकेट से जीत हासिल की. निकोलस पूरन ने 34 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि आयुष बडोनी ने नाबाद 28 रन बनाकर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई.
*- Can t bat
— Krishna. (@KrishVK_18) April 12, 2025
- Can t keep
- Can t captain
- Playing on sympathy quote
- That s 27 crores fraud rishabh pant for you#LSGvGT pic.twitter.com/2QAEUMfxXa
मौलवी पर बेटी से दुष्कर्म का आरोप, इलाके में सनसनी
LIC जीवन शिरोमणि: 4 साल प्रीमियम, 1 करोड़ का फायदा!
डीजीपी प्रशांत कुमार ने अपने पालतू निमो को दी अंतिम विदाई
इतनी समझदारी? अभिषेक की पारी से युवराज सिंह भी हैरान, बोले - यह हमसे नहीं हो रहा हजम!
मुर्शिदाबाद हिंसा: 400 से अधिक हिंदुओं का पलायन, भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी का आरोप
मुर्शिदाबाद में हिंसा: इंटरनेट बंद, 150 से अधिक गिरफ्तारियां
रेखा गुप्ता के पति चला रहे दिल्ली सरकार? AAP के दावे पर BJP का पलटवार!
मुर्शिदाबाद में BSF पर इस्लामी भीड़ का हमला, फायरिंग में बच्चे घायल, पलायन को मजबूर हिन्दू
बंगाल जल रहा: मुर्शिदाबाद से हिंदुओं का पलायन, धार्मिक उत्पीड़न का आरोप
मुर्शिदाबाद से 400 से ज्यादा हिंदू पलायन, बीजेपी का आरोप - ममता सरकार दे रही कट्टरपंथियों को शह