श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के एक बयान ने राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है। श्रीनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने इस्लाम को अंतिम धर्म और पैगंबर मोहम्मद को आखिरी पैगंबर बताया।
अब्दुल्ला ने स्पष्ट रूप से कहा कि जो कोई भी इस सच्चाई को स्वीकार नहीं करता, वह इस्लाम का दुश्मन माना जाएगा और गलत रास्ते पर है। उनके इस बयान के बाद विवाद गहरा गया है।
यह बयान फारूक अब्दुल्ला ने 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया। उन्होंने राणा को भारत लाने को एक उपलब्धि तो बताया, लेकिन साथ ही उन वादों की याद दिलाई जो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। कम से कम किसी को तो वापस लाए, उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, लेकिन हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये आने का वादा कहां गया?
बातचीत के दौरान, फारूक अब्दुल्ला ने एक फतवे का उल्लेख किया जिसमें कुरान और बाइबिल को एक साथ रखने या मस्जिद, चर्च और यहूदी पूजा स्थलों को एक ही स्थान पर बनाने के प्रयासों की बात की गई थी। उन्होंने दोहराया कि फतवे में साफ कहा गया है कि इस्लाम अंतिम धर्म है और पैगंबर मोहम्मद आखिरी नबी।
जो इस विचारधारा के साथ खड़ा नहीं है, वह नर्क की ओर जा रहा है। और जो उनके साथ जाएगा, उसका भी वही अंजाम होगा, अब्दुल्ला ने चेतावनी दी।
इस बयान के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। विपक्षी दलों ने फारूक अब्दुल्ला पर समाज में विभाजन फैलाने का आरोप लगाया है, जबकि उनके समर्थक इसे धार्मिक मान्यता का हिस्सा बता रहे हैं। ANI द्वारा जारी एक वीडियो फुटेज में इस बयान की पुष्टि हुई है, और यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
*#WATCH | Srinagar, J&K: On 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana s extradition to India, National Conference President Farooq Abdullah says, My congratulations that they brought at least someone back. They are also going to bring back the black money and give Rs. 15 lakhs… pic.twitter.com/etIAQl9DcW
— ANI (@ANI) April 11, 2025
दहेज न मिलने पर भड़का दूल्हा, मंडप में मचाया बवाल
आधी रात को खर्राटों से गूंजा मोहल्ला, अजान के बाद मौलवी साहब भूले माइक बंद करना!
कोहली पर फिर मंडराया खतरा! ये गेंदबाज बना काल , सात बार कर चुका है शिकार
60 की उम्र में आमिर खान का खुल्लम खुल्ला प्यार: गौरी संग हाथ में हाथ डाले आए नजर
पाम संडे की प्रार्थना सभा में रूसी मिसाइल हमला, सूमी में मची चीख-पुकार, 21 की मौत
बिहार में अगले कुछ दिनों तक मौसम खराब, कई जिलों में बारिश, आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पति मनीष विवादों में क्यों? AAP का हमला
अभिषेक शर्मा का तूफानी शतक, 40 गेंदों में मचाया तहलका!
पटना थाने में कन्हैया कुमार का जेएनयू वाला अंदाज!
म्यांमार में फिर भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.5 मापी गई