जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। किश्तवाड़ जिले में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीसरे दिन सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। अभी भी दो से तीन आतंकियों के इलाके में घिरे होने की आशंका है और सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।
9 अप्रैल को किश्तवाड़ के छत्रू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर भारी गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
भारतीय सेना की 16 कोर ने बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर 9 अप्रैल को छत्रू जंगल, किश्तवाड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था। उसी दिन देर शाम आतंकियों से संपर्क स्थापित हुआ। आतंकवादियों को प्रभावी ढंग से घेर लिया गया और गोलीबारी शुरू हो गई। अब तक एक आतंकवादी मारा गया है। प्रतिकूल इलाके और मौसम के बावजूद सैनिकों द्वारा अथक अभियान जारी है।
इससे पहले, बुधवार (9 अप्रैल) को उधमपुर जिले में भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। रामनगर के लारगर क्षेत्र के जोफर मार्टा गांव में यह एनकाउंटर हुआ था। खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया, जिसके दौरान आतंकवादियों ने जवाबी फायरिंग की और मुठभेड़ शुरू हो गई।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान मंगलवार (8 अप्रैल) को श्रीनगर में सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी। बैठक में उन्होंने कहा था कि सरकार जम्मू-कश्मीर में स्थायी शांति स्थापित करने और आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को दोहराया और सभी एजेंसियों को समन्वित तरीके से काम करने का निर्देश दिया, ताकि आतंक मुक्त जम्मू-कश्मीर का लक्ष्य जल्द से जल्द हासिल किया जा सके।
*You heard it here first- One Jaish terrorist killed in Kishtwar encounter. Way ahead of others. @Republic_Bharat https://t.co/z4wygqpDn6 pic.twitter.com/d334rrnsbK
— Gursimran Singh (@FromGursimran) April 11, 2025
मदद करने उतरा यात्री, खुद ही ट्रेन से छूटा!
छक्कों के बादशाह की CSK में एंट्री! धोनी को मिला नया ब्रह्मास्त्र
केसरी 2 : अक्षय कुमार ने फिर जीता दिल, दर्शकों की आंखों में आंसू!
बॉलर बाहर, बेबी AB अंदर: CSK में बड़ा बदलाव, IPL 2025 में एक खिलाड़ी का सफर खत्म
जितनी बार OYO...आधी रात को लड़की ने उड़ा दिए लड़के के होश!
चाकूओं से हमले के बावजूद यात्री ने विमान को हाईजैक होने से बचाया, बना हीरो
वक्फ कानून: पांच साल की मेहनत का नतीजा, पीएम मोदी ने बोहरा समाज को बताई सच्चाई
IPL 2025: मुंबई-हैदराबाद मैच में क्लासेन की भूल, बल्लेबाज को मिला जीवनदान!
हिन्दू मृतकों को ठीक से अंतिम संस्कार भी नसीब नहीं, आतंकी के जनाजे में 2 लाख की भीड़
बेटी की सगाई में झूमे केजरीवाल और मान, पत्नियों संग लगाए ठुमके