मुंबई: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने के बाद, फांसी की मांग के बीच, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है।
चव्हाण ने गुरुवार को कहा कि राणा को भी अजमल कसाब की तरह अपना बचाव करने का पूरा अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने मांग की कि राणा पर भी उसी तरह मुकदमा चलाया जाए जैसा कसाब पर चला था, जिसमें उसे कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए अपना पक्ष रखने का मौका मिला।
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया इस ट्रायल को देखेगी, इसलिए यह जरूरी है कि भारत अपनी न्याय व्यवस्था को स्थापित करे और दुनिया को दिखाए।
चव्हाण ने यह भी कहा कि 2008 के आतंकवादी हमले की मुंबई पुलिस ने जांच की थी और तहव्वुर राणा और डेविड कोलमैन हेडली को मास्टरमाइंड पाया था। दोनों पाकिस्तानी नागरिक थे जो बाद में कनाडा में जाकर वहां के नागरिक बन गए थे।
चव्हाण ने बताया कि राणा ने अपना गुनाह नहीं कबूला है, जबकि डेविड कोलमैन हेडली ने अपनी भूमिका स्वीकार की है। इसलिए अमेरिकी सरकार ने हेडली को मुखबिर बनाया और उसे अपनी ड्रग प्रवर्तन एजेंसी में शामिल किया है।
उन्होंने आगे कहा कि 2009 से 2025 तक की लंबी लड़ाई के बाद राणा को वापस लाया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि राणा को भी भारतीय कानूनों के तहत उचित मुकदमा चलाने, वकील रखने और उच्च न्यायालय के साथ-साथ सर्वोच्च न्यायालय में अपील करने का अवसर मिलना चाहिए।
वहीं, भाजपा विधायक राम कदम ने कहा कि यह देश के प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व का क्षण है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बड़ी कूटनीतिक जीत है। उन्होंने कहा कि यह उन परिवारों के साथ न्याय है जो मुंबई हमले में मारे गए।
#WATCH | Mumbai: On 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana s extradition to India, Congress leader Prithviraj Chavan says, ...Rana has not confessed to his crime, while David Coleman Headley has admitted to have played a role. So, the American Government decided to make… pic.twitter.com/6DCmQnHhRD
— ANI (@ANI) April 10, 2025
जलियांवाला बाग की अनकही कहानी: केसरी 2 ने जीता दर्शकों का दिल!
नशे में धुत खाकी : कंधे पर रायफल, पैरों में चप्पल, सड़क पर लेटा सिपाही!
ड्राइवर कहां है भाई? ड्राइवरलेस वाहन देख लोगों के उड़े होश
काउंटर पर नाम नहीं ले पाऊंगा... क्यों उठ रही जाट 2 का टाइटल बदलने की मांग?
भूकंप का कहर: चिली और म्यांमार में धरती डोली, घरों से भागे लोग
ट्रम्प का यू-टर्न: क्या यूरोपियन परजीवी हैं? मेलोनी की मुस्कान वायरल
बिहार में खुला एशिया का सबसे चौड़ा 6 लेन केबल पुल, 12 जिलों की दूरी होगी कम!
PSL में कराची किंग्स के मालिक का विवादित बयान: बाबर आजम, विराट कोहली से भी आगे!
केसरी 2 : अक्षय कुमार ने फिर जीता दिल, दर्शकों की आंखों में आंसू!
दरवाजा तोड़ो, दया! : गुरुग्राम पुलिस ने फिल्मी अंदाज में बचाई लड़की की जान