जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को वक्फ कानून को लेकर हंगामा जारी रहा. आम आदमी पार्टी (AAP) के इकलौते विधायक मेहराज मलिक ने बीजेपी विधायकों पर मारपीट का आरोप लगाया है.
मेहराज मलिक का कहना है कि उनकी बहस पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायकों से पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को लेकर हुई थी.
उन्होंने दावा किया कि पीडीपी के विधायकों के समर्थन में बीजेपी के विधायक आए और उनके साथ मारपीट की. विधानसभा में बहस का वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में मेहराज मलिक और पीडीपी विधायक वहीद पारा के बीच तीखी बहस हो रही है. मेहराज मलिक कह रहे हैं कि तुमने कौम के साथ गद्दारी की है. इनको लगता है कि मेहराज डरेगा, अरे एक को भी नहीं छोड़ूंगा.
मेहराज मलिक ने कहा, वह सदन में पहली बार कुर्ता पजामा पहनकर शरीफ बनकर आए थे और आज बीजेपी के विधायकों ने गुंडागर्दी की. मेहराज पहली बार डोडा सीट से चुने गए हैं और आम आदमी पार्टी के अकेले विधायक हैं.
विधानसभा के बाहर AAP विधायक मेहराज मलिक और बीजेपी नेताओं के बीच हाथापाई की भी खबर है.
मेहराज मलिक ने पुलिस पर आरोप लगाया कि, मैं विधायक हूं. अगर माफिया अंदर है तो बाहर क्या हालत होगी. मजाक बंद करो. सदन के अंदर हंगामा हो रहा है और एसएसपी ऐसे बात करेगा. मैं लीडर हूं तो बोलूंगा. मेरे खिलाफ ऐसे बात करेगा. मुझपर हमला हुआ और आप कह रहे हो कि यहां क्यों आए. अरे शर्म करो, आप उनके विधायकों को समर्थन कर रहे हो. पुलिस मिली हुई है.
बीजेपी के विधायक विक्रम रंधावा ने कहा कि इसने हिंदुओं को गाली दी है. दो टके का इंसान, एमएलए बनकर आया है तो कुछ भी कहेगा? इन्होंने हिंदुओं को गाली दी है. उसने कहा है कि हिंदू तिलक लगाकर पाप करता है. हिंदू तिलक लगाकर चोरियां करता है. उसको आज बताएंगे.
बता दें कि सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के साथ-साथ पीडीपी और अन्य विधायक वक्फ कानून पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, जिसका बीजेपी विरोध कर रही है. स्पीकर का कहना है कि ये मामला कोर्ट में है और उन्होंने चर्चा की अनुमति नहीं दी है. इसी को लेकर पिछले तीन दिनों से विधानसभा में हंगामा हो रहा है.
*#WATCH | Jammu: AAP MLA Mehraaj Malik gets into a heated argument with PDP MLA Waheed Para inside the J&K legislative assembly. pic.twitter.com/O5AX1MO7ff
— ANI (@ANI) April 9, 2025
गुजरात टाइटन्स का बड़ा दांव: फिलिप्स की जगह इस धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री
आईपीएल में 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाला गेंदबाज वापस, बल्लेबाजों के लिए बनेगा काल!
गर्भवती महिला के ऑपरेशन के लिए सर्जन ने मांगी घूस, वीडियो हुआ वायरल
क्या इस देश में उतरे एलियन? आसमान में यूएफओ देख मची सनसनी!
कभी धीमी गेंद कहने वाले जायसवाल ने अब स्टार्क की तारीफ में पढ़े कसीदे, वायरल हुआ वीडियो
मेरी हत्या हो सकती है : डरे लालू यादव के विधायक रीतलाल यादव, कोर्ट में किया सरेंडर
बिहार महागठबंधन: क्या तेजस्वी यादव बनेंगे मुख्यमंत्री पद के दावेदार?
अमेरिका से तनातनी के बीच, चीन की नज़र भारत पर: जल्द शुरू होगी सीधी उड़ान सेवा!
साड़ी पहनकर बुलडोजर पर स्टंट, महिला का खतरनाक वीडियो वायरल
वक्फ: राजा बलि ने ब्रह्मांड दान किया, तो वक्फ को दानकर्ता कौन - देवकीनंदन ठाकुर