इंदौर से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है। एक बुजुर्ग दंपत्ति अपनी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ न्याय की गुहार लगाते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय तक लोटते हुए पहुंचा।
यह मामला मंगलवार को सामने आया, जब जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में लोगों ने एक दंपत्ति को ज़मीन पर लोटते देखा।
रामचरण और उनकी पत्नी का आरोप है कि इंदौर के तेजाजी नगर क्षेत्र में उनकी ज़मीन पर पिछले दो सालों से दो लोगों ने जबरन कब्जा कर रखा है।
उन्होंने इस संबंध में कई बार थाना, पटवारी और प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।
रामचरण ने कहा कि उन्होंने हर जगह गुहार लगाई, लेकिन कहीं से भी सुनवाई नहीं हुई, इसलिए उन्होंने इस तरह प्रदर्शन करने का फैसला किया।
42 डिग्री सेल्सियस तापमान में, दंपत्ति सुबह घर से निकले और कलेक्टर ऑफिस के मुख्य गेट से लेकर जनसुनवाई तक की दूरी जमीन पर लोटते हुए तय की।
इस विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग इसे जमीनी न्याय की जमीनी लड़ाई बता रहे हैं।
अधिकारियों ने दंपत्ति को रोका और उनकी बात सुनी। जिला प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया है कि बुधवार को संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर जांच करेंगे और उचित कार्रवाई की जाएगी।
SDM त्रिलोचन गौड़ ने कहा कि उन्होंने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया है और राजस्व व पुलिस टीम के साथ मौके पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
तेजाजी नगर थाना प्रभारी आदित्य सिंगारिया ने कहा कि यदि रामचरण ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, तो उसकी जांच की जाएगी और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
रामचरण ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिन में कुछ नहीं हुआ, तो वे मुख्यमंत्री कार्यालय में जाकर ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे।
दंपति का कहना है कि जब तक उनकी जमीन वापस नहीं मिलती, वे चुप नहीं बैठेंगे।
दंपति के प्रदर्शन ने प्रशासनिक उदासीनता की पोल खोल दी है, और यह सिस्टम के लिए एक चेतावनी है।
*इंदौर में लोट लगाकर कलेक्ट्रेट पहुंचा दंपती. कहा- साहब 2 सालों से प्लॉट पर बदमाशों का कब्जा है, छुड़वा दो.#mpnews #indorenews pic.twitter.com/UqxMkh35Vs
— Vishant Shrivastav (@VishantShri) April 9, 2025
सास-दामाद प्रेम कहानी में नया मोड़: पति की पिटाई और बेटी के गंदे आरोपों से तंग आकर भागी महिला
INDIA गठबंधन का मिशन बिहार : अल्का लांबा का तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान
लाइव मैच में अभिषेक शर्मा की तलाशी, बेचैन हुए सूर्यकुमार यादव!
अभिषेक नायर कोच पद से हटे, सितांशु कोटक बनेंगे टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी कोच!
गुजरात टाइटन्स का बड़ा दांव: फिलिप्स की जगह इस धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री
पाकिस्तानी सेना प्रमुख का हिन्दुओं पर ज़हर, भारतीय सेना को चुनौती
अफगानिस्तान में तीव्र भूकंप, कश्मीर तक महसूस हुए झटके
दिल्ली में 21 अप्रैल को पानी की भारी किल्लत! क्या आपका इलाका भी है प्रभावित?
MI vs SRH: मैच में अभिषेक शर्मा की जेब की तलाशी, पिछले मैच में दिखी थी पर्ची!
राहुल-सोनिया ED के घेरे में: भ्रष्टाचार और ठगी का मामला - हरदीप पुरी